यूक्रेन का खजाना हुआ खाली, सैनिकों को सैलरी देने के भी पैसे नहीं

रूस और यूक्रेन के बीच काफी लंबे समय से जंग चल रही है, जिसका सीधा असर यूक्रेन के खजाने पर होता दिखाई दे रहा है, हाल ही में सामने आया है कि लगातार युद्ध चलने की वजह से यूक्रेन का खजाना खाली हो गया है. यूक्रेन पर आर्थिक संकट इस हद तक बढ़ गया है कि अगर देश को आर्थिक मदद नहीं मिलती है तो वो सैनिकों को सितंबर की सैलरी तक नहीं दे पाएगा.
यूक्रेन को आर्थिक संकट की वजह से अपने सैनिकों को सैलरी देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रूस से जंग शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन सबसे ज्यादा पैसा अपने डिफेंस पर खर्च कर रहा है. यूक्रेन का डिफेंस बजट करीब 50 बीलियन डॉलर का है, लेकिन साल खत्म होने से पहले ही खजाना खाली हो चुका है.
यूक्रेन पर आर्थिक संकट
यूक्रेन को करीब 60 बिलियन डॉलर की जरूरत है, ताकि सैनिकों को सैलरी दी जा सके, उनका इलाज और उनकी वर्दी और दूसरी जरूरी चीज़ों के लिए देश को फंड की जरूरत है. लगातार डिफेंस सेक्टर सामने आ रहे आर्थिक संकट के चलते रक्षा मंत्री रुस्तम उमीरोव ने इसको लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से नाराजगी भी दर्ज कराई है.
पहले भी सामने आया आर्थिक संकट
यूक्रेन की डिफेंस कमेटी की चेयरवुमन ने शुक्रवार को कहा, हमें डिफेंस मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उनके पास फंड नहीं है और उनके पास सैनिकों को सैलरी देने जितने तक का बजट नहीं बचा है. इससे पहले भी अगस्त के महीने में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहल ने इस बात का ऐलान किया था कि देश के डिफेंस सेक्टर को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें उस समय 12 बीलियन डॉलर की जरूरत थी.
जेलेंस्की ने अमेरिका से मांगी मदद
जहां यूक्रेन आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, इसी बीच देश के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से मदद की मांग की है. दरअसल, शुक्रवार को जर्मनी के रैमस्टिन बेस में यूक्रेन डिफेंस कॉन्टैक्ट ग्रुप की एक मीटिंग हुई, जिसमें यूक्रेन, अमेरिका समेत कई देश शामिल हुए.
इस मीटिंग में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की मुलाकात हुई. राष्ट्रपति ने अमेरिका के रक्षा मंत्री से मदद की मांग की. रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए 250 मिलियन डॉलर देगा. वहीं हथियारों को लेकर जेलेंस्की की मांग पर उनको कनाडा से समर्थन मिला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *