यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर देगा अमेरिका, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मांगी लंबी दूरी की मिसाइलें, कनाडा ने किया समर्थन
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमीर जेलेंस्की ने इस मुलाकात के दौरान अमेरिका से रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है.
दरअसल शुक्रवार को जर्मनी के रैमस्टिन बेस में यूक्रेन डिफेंस कॉन्टैक्ट ग्रुप की मीटिंग हुई, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, डिफेंस मिनिस्टर रस्टम उमेरोव और अमेरिका का रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन समेत कई सहयोगी देशों के अधिकारी शामिल हुए.
लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें मांगी
इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा और शांति स्थापित करने के लिए लंबी दूरी के हथियारों की जरूरत है, जिससे रूस को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि हमें रूस के लोगों और सैनिकों को यह सोचने पर मजबूर करना है कि उन्हें शांति चाहिए या पुतिन?
जेलेंस्की ने कहा है कि हमें न केवल यूक्रेन के विभाजित क्षेत्र पर, बल्कि रूसी क्षेत्र पर भी यह लंबी दूरी की क्षमता रखने वाली मिसाइलों की जरूरत है, जिससे रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर किया जा सके.
वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया है कि अमेरिका कीव को सुरक्षा सहायता के लिए 250 मिलियन डॉलर देगा. वहीं हथियारों को लेकर जेलेंस्की की मांग पर कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने उनका समर्थन किया है. ब्लेयर ने कहा है कि वे जेलेंस्की की बात से सहमत हैं और उम्मीद करते हैं कि सहयोगी पश्चिमी देश भी जेलेंस्की की मांग को स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा के पास लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार नहीं है लिहाजा वह खुद इसे मुहैया नहीं करा सकता.
कुर्स्क अभियान को लेकर जेलेंस्की का बड़ा दावा
उधर जेलेंस्की ने रूस के कुर्स्क में जारी यूक्रेनी सैनिकों के अभियान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्की ने बताया है कि कुर्स्क में अब तक रूस के मारे गए और घायल सैनिकों की संख्या 6000 पहुंच गई है. दरअसल बीते 6 अगस्त को यूक्रेन ने अचानक रूस के कुर्स्क में घुसपैठ कर दी. यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क में रूस के 80 से अधिक गांवों में कब्जे का दावा किया है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब रूस ने किसी दूसरे देश के हाथों अपनी जमीन गंवाई है.
यूक्रेन के इस हमले से रूसी राष्ट्रपति पुतिन काफी आक्रोशित हैं, उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को इसके लिए सही जवाब दिया जाएगा. कुर्स्क में यूक्रेनी सेना की घुसपैठ के बाद रूस ने हमले और तेज़ कर दिए हैं. बीते कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है.