यूरोप ने किया ऐसा कौन ऐलान, जिससे सोने और चांदी ने भरी उड़ान?
न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. वास्तव में ये तेजी यूरोपीयन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती और अमेरिकी बांड यील्ड में गिरावट से आई है. इस बढ़ोतरी की वजह से गुरुवार को दिल्ली सोने के दाम 73 हजार रुपए के करीब आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम भी 92 हजार रुपए के करीब पहुंच गए हैं. विदेशी बाजारों में सोने दाम 2400 डॉलर के करीब पहुंच गए. वहीं चांदी के दाम में 4 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली और न्यूयॉर्क तक गोल्ड और सिल्वर की कीमत किस तरह से देखने को मिल रही है.
यूरोप में हुए एतिहासिक फैसले से उछला सोना-चांदी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 680 रुपए की तेजी के साथ 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,400 रुपए बढ़कर 93,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजार में तेजी के संकेत के बीच दिल्ली बाजार में हाजिर सोना (24 कैरेट) 680 रुपए बढ़कर 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. गांधी ने कहा कि अमेरिकी बांड यील्ड में गिरावट और मिश्रित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। यूरोपीय सेंट्रल बैंक बृहस्पतिवार को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दर में कटौती कर सकता है, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम में इजाफा
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 16 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,391.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं गोल्ड स्पॉट के दाम 14 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,369.47 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सिल्वर फ्यूचर की कीमत 4.51 फीसदी की तेजी के साथ 31.43 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ कारोबार कर रही है. सिल्वर स्पॉट 4 फीसदी के इजाफे के साथ 31.22 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है.
एमसीएक्स पर गोल्ड और सिल्वर की कीमत में बढ़ोतरी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर के दाम फ्लैट लेवल पर पहुंचकर बंद हुए हैं. गोल्ड के दाम 8 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 73123 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि गोल्ड 72,879 रुपए के साथ ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान सोना 73308 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था. जबकि चांदी 7 रुपए की मामूली तेजी के साथ 93823 रुपए पर बंद हुई. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम चांदी 93900 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंची. वैसे चांदी 90839 रुपए पर ओपन हुई थी.