ये आप सबके लिए…ब्रेकअप की खबरों के बीच Hina Khan ने लोगों से कही अपने दिल की बात
Hina Khan Post: टीवी से लेकर वेब सीरीज तक में नजर आ चुकीं मशहूर एक्ट्रेस हिना खान की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस एक तरफ ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बिमारी की मार झेल रही हैं, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि उनके सालों पुराने बॉयफ्रेंड ने मुश्किल के इस वक्त में उनका साथ छोड़ दिया है. हिना खान ने जबसे अपने फैन्स के साथ अपने कैंसर की खबर शेयर की है, हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. एक्ट्रेस भी अपने फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. रॉकी जैसवाल संग ब्रेकअप की खबरों के बीच अपने सभी फैन्स के लिए हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया है.
हिना खान लगातार अपने कीमोथेरेपी सेशन ले रही हैं, जिसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी वो जानकारी शेयर करती रहती हैं. इसी बीच हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ये आप सबके लिए, मेरा ‘म्यूकोसाइटिस’ अब काफिी बेहतर है. मैंने आपके सारे कमेंट्स और सजेशन पढ़े…आप सबने बहुत-बहुत मदद की है. आप सबको बहुत प्यार.” हिना ने इसके साथ पाउट करते हुए अपनी एक सेल्फी भी शेयर की है.
हिना खान ने दी अपनी हेल्थ अपडेट
इतना ही नहीं हिना खान ने अपनी अगली स्टोरी में अपनी एक और तस्वीर शेयर की है. इस पिक्चर में देखा जा सकता है कि हिना पुरी तरह से पसीने में भीगी हुई नजर आ रही हैं. उनकी स्कीन रेड नजर आ रही है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आजकल हर 10 मिनट में मैं कुछ ऐसी हूं. इन दिनों मेरी हॉटनेट काफी चमक रही है.” इतना ही नहीं अपनी बीमारी को साइड में रखकर हिना अपनी आम जिंदगी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आती हैं. उन्हें गणेथ चतुर्थी के सेलिब्रेशन में शामिल होते हुए भी देखा गया. अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं.
कैंसर में भी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं हिना
भले ही हिना खान कीमोथेरेपी के चलते काफी दर्द से गुजर रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं. हिना रोजाना जिम जाती हैं और वर्कआउट करती हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने वर्कआउट वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा था, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक्ट्रेस ने लिखा, “हर दिन आपको नीचे गिराने के लिए आज हजारों कारण हो सकते हैं. लेकिन मुझे अपने भविष्य के लिए एक वादा पूरा करना है. और मैं कमीटेड हूं, क्या आप हैं?”
बीते काफी दिनों से हिना खान और रॉकी जैसवाल के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इन्हें क्लियर नहीं किया है. हिना खान जिस तरह के सेड पोस्ट शेयर कर रही हैं, लोग उससे अंदाजा लगा रहे हैं कि उनके और रॉकी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसके अलावा रॉकी को उनके साथ भी देखा नहीं जा रहा है.