ये गलती की तो कोई भी तोड़ देगा कार का शीशा, चोरों की पहली पसंद है ये ट्रिक
वैसे तो जिन लोगों के पास कार होती है वो उसका पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन फिर भी कई लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसका हर्जाना चुकाना भारी पड़ जाता है. इसमें सबसे बड़ी गलती करतेहैं कार में कीमती सामान छोड़ने की, इसके अलावा कार को पार्क करने के बाद उसे किसी भी चीज से कवर नहीं करते हैं. कार को खुले में पार्क करना आप पर भारी पड़ सकता है. चोर कार का शीशा सेकंड्स में तोड़ सकते हैं. इसके लिए उसको किसी पत्थर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
चोर आसानी से कैसे तोड़ देते हैं कार का शीशा?
चोर को कार का शीशा तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता है. कार पर जरा भी स्क्रैच आता है तो आप परेशान हो जाते हैं लेकिन कर का शीशा भी बूम करके टूट जाए तो क्या होगा? ये होता कैसे है इस बात को ऐसे समझें- कार जब खुले में पार्क होती है तो उस पर भाप जम जाती है, अगर कार के शीशे पर भाप जमी है तो जाहिर है कि वो ठंडा होगा. ऐसे में चोर कार के शीशे पर गर्म पानी डाल देते हैं जिसके बाद कार का शीशा बूरी तरह से ब्रेक हो जाता है. शीशा तोड़ने के लिए उसे किसी हथौड़े या डंडे की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
ये गलती पड़ेगी भारी
कई बार ठंड के मौसम में शीशे पर धूंध जम जाती है. कई लोगो इस भाप को हटाने के लिए शीशे पर गर्म पानी डालने लगते हैं ताकी शीशा क्लीयर हो जाए. भाप के वजह से शीशे का टेंपरेचर भी ठंडा होता है. ऐसे में भाप हटाने के लिए अगर आप उस पर गर्म पानी डालेंगे तो शीशा चकनाचूर हो जाता है. क्योंकि इससे सडेन एक्सपेंशन होता है मतलब किसी चीज में हीट दी जाती है तो वो बढ़ती है लेकिन शीशा बढ़ नहीं सकता है तो वो चटक जाता है. इस ट्रिक का इस्तेमाल कई बार चोर भी कर सकते हैं. कई बार लोग खुद भी ऐसी गलती कर देते हैं जिसके बाद नुकसान का सामना करना पड़ता है.
ऐसे बचें
कार को खुले में पार्क करें तो उसमें कोई भी कीमती चीजें ना रखें. अगर रख रहे हैं तो उसे कार की डिग्गी में या सीटों के नीचे छिपाकर रखें. इसके अलावा कार को अगर रातभर या कई दिनों के लिए पार्क कर रहे हैं तो उसे कवर करके ही पार्क करें. इसके अलावा आप चाहें तो कार सेफ्टी अलार्म लगवा सकते हैं ये आपको किसी भी मैकेनिक के पास या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा. इससे अगर कार कोई टच भी करता है तो पूरी गली में अलार्म की गूंज सुनाई दे जाएगी.