ये तीन गलतियां नहीं करते सुनील शेट्टी तो आज सलमान-शाहरुख से बड़े स्टार होते
सुनील शेट्टी आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय था जब वो बॉलीवुड के एक बड़े स्टार थे. उनका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. फिल्म इंडस्ट्री में उनका दबदबा था. 1992 में ‘बलवान’ नाम की फिल्म आई थी, जिसके जरिए सुनील ने डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. उसके दो साल बाद साल 1994 में वो बैक टू बैक तीन फिल्में लेकर आए थे. तीन में से दो फिल्में इतनी बड़ी हिट हुईं कि आज भी उन्हें उन फिल्मों के लिए जाना जाता है.
पहली फिल्म है ‘दिलवाले’ और दूसरी ‘मोहरा’. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं. तीसरी फिल्म ‘अंथ’ थी, जो एवरेज रही थी. एक बार फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देते चले गए और लोगों के ऊपर अपना जादू चलाते गए. उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी कई फिल्में हिट रहीं तो कई फ्लॉप भी हुईं. लेकिन, उनकी फ्लॉप फिल्मों की भी एक खास बात थी कि वो फिल्में भी लोगों को खूब एंटरटेन करती थीं. समय के साथ सुनील शेट्टी का एक्टिंग करियर खत्म होता चला गया. साल 2021 में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि अब कोई उनके ऊपर 50 करोड़ लगाने का भी रिस्क नहीं लेगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका करियर क्यों फ्लॉप हुआ? इस बारे में उन्होंने एक दफा खुद बात की थी. 11 अगस्त को उनका 63वां बर्थडे है. उनके जन्मदिन पर चलिए जानते है कि उन्होंने अपने असफल करियर पर क्या कहा था.
इन तीनों वजहों से बर्बाद हुआ सुनील शेट्टी का करियर
इमेज बिल्डिंग- साल 2021 में आईएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो सब्जेक्ट पर विश्वास करते थे, लेकिन मार्केटिंग में पीछे रह गए. उन्होंने ये भी कहा कि पर्दे पर इमेज बिल्डिंग काफी जरूरी चीज है. अपनी बात में उन्होंने टाइगर श्रॉफ और आयुष्मान खुराना जैसे नए एक्टर्स का जिक्र किया था और दोनों की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वो इन दोनों के काम की प्रशंसा करते हैं. दोनों ने अपनी एक इमेज बना ली है.
सेफ प्ले- सुनील शेट्टी ने अपनी एक और गलती बताई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी दिक्कत ये नहीं है कि वो टाइपकास्ट हुए, बल्कि उनकी प्रॉब्लम ये रही कि उन्होंने हमेशा सेफ खेला. उन्होंने कहा था कि अगर आप गिने-चुने लोगों के साथ, सिर्फ एक ही बैनर, एक ही डायरेक्टर के साथ काम करते हैं तो इसका ये मायना होता है कि आप के अंदर फैसला करने की सलाहियत नहीं है. वहीं अगर एप रिस्क नहीं ले सकते हैं तो आप एक्टर नहीं हैं.
अपना स्टाइल- सुनील शेट्टी ने ये भी कहा था कि आपको खुद का एक स्टाइल बनाना पड़ता है. उन्होंने सलमान, टाइगर और आयुष्मान का उदाहरण दिया था और कहा था कि इनको देखिए इन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है. उन्होंने ये भी कहा था, “हमने कुछ गलतियां की हैं. लेकिन अक्षय और अजय, जो उसी दौर के हैं उनका स्टारडम खूब चला.”
सलमान-शाहरुख को टक्कर देते
सलमान और शाहरुख खान आज के समय के बॉलीवुड के दो सबसे बड़े स्टार्स हैं. अगर ऐसा कहें कि अभी के दौर में बॉलीवुड में इन दोनों से बड़ा कोई भी स्टार नहीं है तो इसमें कोई दो राय नहीं है. सुनील ने जिन गलतियों का जिक्र किया था अगर वो उन्हें नहीं करते तो आज वो इन दोनों स्टार्स को कड़ी टक्कर देते. हीरो का रोल हो या फिर विलेन का, वो हर तरह के किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं.