ये मेरे हाथ में नहीं था – पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इंडियन फैन्स से क्यों मांगी माफी?
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. उनकी फिल्मों से लेकर पाकिस्तानी ड्रामा को भी इंडिया में खूब देखा गया है. एक्टर के कई ड्रामा को तो लोगों ने कई-कई बार देखा है. पाकिस्तानी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर फवाद बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत, ऐ दिल है मुश्किल और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों में फवाद अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं.
अब कई सालों बाद फवाद खान एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंडियन फैन्स से माफी मांगी है. पीटीआई के मुताबिक, फवाद ने अपने फैन्स से माफी मांगते हुए कहा, मैं हमेशा उन फैन्स का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा इंतजार किया है और मैं उन्हें इतने लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए माफी मांगता हूं. लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं था”.
फवाद ने आगे कहा कि, उनका विश्वास है कि हर चीज अपने समय पर होती है. उन्होंने एक कहावत भी सुनाई, “अनुपस्थिति दिल को बड़ा बनाती है,” अपनी दूसरी कहावत में उन्होंने कहा, “आंख ओझल, पहाड़ ओझल” ऐसा भी होता है. फवाद के पाकिस्तानी ड्रामा हमसफ़र और ज़िंदगी गुलज़ार है काफी पॉपुलर हैं. इन्हें भारत की जनता ने भी खूब पसंद किया है. हालांकि हिंदी सिनेमा में उनका एक्टिंग करियर शुरुआत ही हुआ था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के कारण सितारों पर बैन लगा दिया गया था.
View this post on Instagram
A post shared by Narcissus (@narcissus.pk)
भारत में बैन के बाद भी फवाद खान पाकिस्तानी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम करते रहे. एक्टिंग की दुनिया में वो लगातार एक्टिव है. हाल ही में कुछ रिपोर्ट के जरिए ये पता चला है कि करीब 8 साल बाद फवाद खान एक बार फिर से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ उनका अगला प्रोजेक्ट होगा. हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी को फिलहाल सीक्रेट रख गया है.