ये लोग सिंगल स्क्रीन्स की वाट लगा देंगे…’स्त्री 2′ के साथ अक्षय-जॉन की फिल्मों की टक्कर पर बोले थिएटर मालिक

इस साल 15 अगस्त के मौके पर कई फिल्में सिनेमाघरों में आने वाली हैं. इंडिपेंडेंस डे पर 3 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ शामिल हैं. ऐसे में एग्जीबिटर्स नाराज हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें इसमें कोई लॉजिक नजर नहीं आ रहा है. उनके मुताबिक ये तीनों बिजनेस एक-दूसरे के आड़े आएंगे. इसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी 23 और 30 अगस्त को कोई फिल्म रिलीज नहीं होने जा रही है. इसलिए वो चाहते हैं कि इनमें से एक फिल्म को 23 या 30 अगस्त के लिए शिफ्ट कर दिया जाए.
थिएटर मालिकों को इस बात का भी डर है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स उन्हें अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा शो देने के लिए मजबूर करेंगे. उनके मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर्स का ये कहना होगा कि उनकी फिल्मों को बाकी दो फिल्मों से ज्यादा बार दिखाया जाए.
एग्जीबिटर्स कहते हैं कि ऐसा पहले भी हो चुका है जब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपनी फिल्में चलाने के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया. उन्हें ये कहकर ब्लैकमेल किया गया कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो भविष्य में उन्हें बड़ी फिल्में रिलीज करने को नहीं मिलेंगी. उन्होंने हमेशा दो फिल्मों की टक्कर में इस समस्या का समाधान ढूंढा है, लेकिन इस बार तीन फिल्मों की टक्कर होने जा रही है. ऐसे में वो सभी खुश होने की जगह बजाय चिंता में हैं.
एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर का क्या कहना है?
इस बारे में एग्जीबिटर्स ने बॉलीवुड हंगामा से बात की और अपनी राय साझा की. इस बारे में फिल्म एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी कहते हैं कि अगर एग्जीबिटर्स से ये उम्मीद की जाए कि वो एक फिल्म को बाकी दो फिल्मों से ज्यादा सपोर्ट करेंगे तो ये संभव नहीं होगा. डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जीबिटर राज बंसल ने बताया कि ऐसी स्थिति में सबसे कमजोर फिल्म को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है. हर प्रोड्यूसर को लगता है कि उसकी फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. उनके मुताबिक ये सब तीन पत्ती का खेल है और यहां हर कोई सोचता है कि उसके पास तीन इक्के हैं. राज के मुताबिक, प्रोड्यूसर को ये समझना चाहिए कि हो सकता है कि उनके पास तीन इक्के न हों. यहां समझदारी इसी में है कि इसे एक या दो हफ्ते के लिए टाल दिया जाए. इससे कम से कम ये तो तय हो जाएगा कि वो अपना शो पूरा एक हफ्ता चला पाएंगे.
बिहार के पूर्णिया, रूपबानी सिनेमा के ओनर विशेक चौहान ने ‘स्त्री 2’ के बारे में बात की है. उनके मुताबिक, ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसलिए यह संभव है कि इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिले. लेकिन जब तीन फिल्में एक साथ रिलीज होंगी तो यह संभव है कि ये पिक्चर उम्मीदों पर खरी न उतरे. इसकी वजह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “सारे डिस्ट्रीब्यूटर हमारे सिर पर चढ़ के शोज मांगेंगे.” विशेक का ये भी कहना है कि तीन फिल्मों को जगह देना मुश्किल होगा, ऐसे में ये लोग सिंगल स्क्रीन की वाट लगा देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *