ये हैं शेयर बाजार के ‘महारथी’, जिनके दम पर निवेशकों ने कमाए 9 लाख करोड़
तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार के ‘महारथियों’ ने यूएस रिसेशन की खबरों का जमकर मुकाबला किया और बाजार में तेजी बनाने में अहम भूमिका निभाई. विदेशी बाजारों और रिसेशन की तमाम खबरों के चक्रव्यूह में भारत का शेयर बाजार तीन दिनों से बुरी तरह से फंसा हुआ था. जिसकी वजह से निवेशकों के 22 लाख करोड़ रुपए डूब गए थे. बुधवार को भारत के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बाहर निकले और निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी करने में काफी मदद की.
यूएस रिसेशन की खबरों के चक्रव्यूह से शेयर बाजार को बाहर निकालने में अडानी ग्रुप, टाटा ग्रुप, इंफोसिस, रिलायंस, एलएंडटी ग्रुप, एचडीएफसी बैंक की अहम भूमिका देखने को मिली. टाटा स्टील के शेयर में करीब ढाई फीसदी का इजाफा देखने को मिला. इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. एलएंडटी का शेयर 1.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. रिलायंय इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में भले ही एक फीसदी से कम की तेजी देखने को मिली हो, लेकिन दोनों का मार्केट को ऊपर उठाने में अहम योगदान रहा. आइए शेयर बाजार के आंकड़ों को देखते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर निवेशकों को की झोली में 9 लाख करोड़ रुपए कैसे आ गए?
शेयर बाजार में तेजी
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 875 अंकों की तेजी देखने को मिली और 79,468.01 अंकों पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स बुधवार को 79,565.40 अंकों पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 79,639.20 अंकों के साथ दिन के हाई पर गई.अभी भी सेंसेक्स लाइफ टाइम हाई से 2,661.48 अंक पीछे है. 1 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 82129.49 अंकों के साथ लाइफ टाइम पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी बुधवार को 1.27 फीसदी यानी 304.95 अंकों की तेजी के साथ 24,297.50 अंकों पर बंद हुआ. वैसे आज निफ्टी 24,337.70 अंकों के दिन के हाई पर पहुंचा. निफ्टी वैसे 24,289.40 अंकों पर ओपन हुआ था. वैसे निफ्टी अपने लाइफ टाइम हाई से 740.6 अंकों से पीछे है.
इन शेयरों में आई तेजी और गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी वाले शेयरों में ओएनजीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 7.45 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं कोल इंडिया के शेयर 6.24 फीसदी तक उठा. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 3.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली. अडानी का पोर्ट्स का शेयर 3.25 फीसदी और पावरग्रिड का शेयर 3.20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें को इंडइंड बैंक का शेयर 2.45 फीसदी, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन के शेयर में एक फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिली है.
निवेशकों की जबरदस्त रिकवरी
लगातार तीन दिनों के बड़े नुकसान के बाद शेयर बाजार निवेशकों को बुधवार को अच्छी रिकवरी हुई. शेयर बाजार निवेशकों की झोली में आज 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आए. निवेशकों का नुकसान और फायदा बीएसई के मार्केट कैप के कम होने और बढ़ने से होता है. एक दिन पहले मंगलवार को बाजार गिरने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 4,39,59,953.56 करोड़ रुपए पर था. जो बढ़कर 4,48,63,731.51 करोड़ रुपए हो गए. इसका मतलब है कि निवेशकों को 9,03,777.95 करोड़ रुपए का फायदा हुआ.