ये है अडानी का कमबैक, सुबह लगी 1.28 लाख करोड़ की चपत, 5 घंटे में हो गई वसूली
जहां सुबह की गिरावट से शेयर बाजार ने रिकवरी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर अडानी ने भी काफी अच्छा कमबैक किया. सुबह कारोबारी सत्र के पहले घंटे में अडानी ग्रुप ने 1.28 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए थे. उसके बाद 5 घंटों के कारोबारी सत्र में अडानी की कंपनियों ने नुकसान को सिर्फ रिकवर ही नहीं किया बल्कि दो कंपनियां हरे निशान में आकर बंद हुई. अडानी ग्रीन एनर्जी और अंबूजा सीमेंट के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली है. वहीं बाकी आठ कंपनियों के नुकसान के बारे में बात करें तो 24 हजार करोड़ रुपए से कम का नुकसान देखने को मिला. इसका मतलब है कि अडानी ग्रुप ने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रिकवर किया.
आज सुबह हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट और सेबी चीफ पर लगे आरोपों की वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिसकी वजह से ग्रुप के मार्केट कैप को मोटा नुकसान हुआ. ग्रुप का कुल मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया. जोकि शुक्रवार को 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा देखने को मिला था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के आंकड़ें किस तरह से देखने को मिल रहे हैं.
अडानी की 10 में से 8 कंपनियों के शेयरों में गिरावट
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 3152 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 3013.50 रुपए पर भी पहुंचा था.
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1502.30 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 1457.35 रुपए पर दिखाई दिया था.
अडानी पावर का शेयर 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 690.55 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 619 रुपए पर दिखाई दिया था.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 1784 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 1656.05 रुपए पर दिखाई दिया था.
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 690.55 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 619 रुपए पर दिखाई दिया था.
अडानी टोटल गैस का शेयर 3.88 फीसदी की गिरावट के साथ 835.70 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 753 रुपए पर दिखाई दिया था.
अडानी विल्मर का शेयर 4.14 फीसदी की गिरावट के साथ 369.05 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 360 रुपए पर दिखाई दिया था.
एसीसी लिमिटेड का शेयर 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 2328.10 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 2293.80 रुपए पर दिखाई दिया था.
अंबूजा सीमेंट का शेयर 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 635.75 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 616.20 रुपए पर दिखाई दिया था.
एनडीटीवी का शेयर 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 202.80 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 186.15 रुपए पर दिखाई दिया था.
अडानी की किस कंपनी को कितना नुकसान
अडानी एंटरप्राइजेज को 4,050.31 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3,59,328.35 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,63,378.66 करोड़ रुपए था.
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड को 6,696.43 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3,24,517.67 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,31,214.10 करोड़ रुपए था.
अडानी पॉवर को 1,754.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,66,340.92 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,68,095.82 करोड़ रुपए था.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को 4,913.24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,27,720.37 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,32,633.61 करोड़ रुपए था.
अडानी ग्रीन एनर्जी को 937.65 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,82,591.39 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,81,653.74 करोड़ रुपए था.
अडानी टोटल गैस को 3,711.85 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 91,911.13 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 95,622.98 करोड़ रुपए था.
अडानी विल्मर को 2,072.99 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 47,964.64 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 50,037.63 करोड़ रुपए था.
एसीसी लिमिटेड को 427.22 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 43,718.75 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 44,145.97 करोड़ रुपए था.
अंबूजा सीमेंट्स को 911.68 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,56,593.08 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,55,681.40 करोड़ रुपए था.
एनडीटीवी को 35.05 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,321.66 करोड़ रुपए पर आ गया है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,356.71 करोड़ रुपए था.
शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद
दूसरी ओर शेयर बाजार भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,648.92 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 79,226.13 अंकों के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गया. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 24,347 अंकों पर बंद हुआ है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान 24,212.10 के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा.