ये है फोर्ड की वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चली 917 किमी

दिनों-दिन बैटरी की बढ़ती पावर से इलेक्ट्रिक कारों की रेंज भी बढ़ रही है. अभी तक सिंगल चार्ज में किसी गाड़ी के सबसे ज्यादा दूरी तय करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन के नाम था, लेकिन अब इसे अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने तोड़ दिया है.
दरअसल फोर्ड की इलेक्ट्रिक मस्टेंग ने हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया है. यहां हम आपको इलेक्ट्रिक फोर्ड मस्टेंग के बारे में डिटेल बताने जा रहे हैं.
फोर्ड मस्टेंग EV ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड में फोर्ड मस्टेंग माक-ई कार ने सिंगल चार्ज में 917 किलोमीटर की दूरी तय करके गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है. सिंगल चार्ज में किसी इलेक्ट्रिक कार द्वारा सबसे लंबी यात्रा का यह नया विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले चीन में बने रिकॉर्ड को 10 किलोमीटर से पीछे छोड़ दिया. यह ड्राइव क्लार्क और ब्रूकर ने रियल वर्ल्ड ड्राइविंग के अनुभव के लिए शहरी और ग्रामीण सड़कों के मिश्रण पर गाड़ी चलाई.
फोर्ड मस्टेंग EV की कीमत
फोर्ड अपनी इस इलेक्ट्रिक मस्टेंग को भारत में भी सेल करता है. अगर आप मस्टेंग ईवी को भारत में खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 70 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. आपको बता दें मस्टेंग ईवी एक सेडान कार है जो देखने में बहुत बेहतरीन और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है.
फोर्ड मस्टेंग EV के स्पेसिफिकेशन
फोर्ड मस्टैंग मच-ई, 4 वेरिएंट- आरडब्ल्यूडी, ईएडब्ल्यूडी, स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज में आती है. एंट्री-लेवल मैक-ई सेलेक्ट में 70kWh की बैटरी के साथ 266 bhp पॉवर और 430Nm टॉर्क वाला रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. e4WD वेरिएंट में 580 Nm का हाई टॉर्क मिल सकता है. इसके RWD वेरिएंट में 402 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है, वहीं eAWD वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 360 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है. RWD सेटअप के साथ एक्सटेंडेड रेंज वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 505 किमी की रेंज देने में सक्षम है. जबकि eAWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 446 किमी तक की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की टॉप स्पीड 185 किमी प्रति घंटा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *