ये है OLA का कमाल, शेयर बाजार में आते ही निवेशकों को कर दिया मालामाल, 3 दिन में दिया 71% का रिटर्न
ओला इलेक्ट्रिक, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी में से एक है. हाल में कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री मारी है. कंपनी के शेयर ने बाजार में लिस्ट होने के बाद तुरंत इंवेस्टर्स को खूब माल कमाकर दिया है. कंपनी के स्टॉक ने महज 3 दिन में निवेशकों को 71 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का आईपीओ प्राइस 76 रुपए था. कंपनी के शेयर का लिस्टिंग प्राइस भी इसी के आसपास रहा था. लेकिन महज 3 दिन के अंदर ही इसके शेयर कीमत में 71 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है.
131 रुपए तक पहुंच गया भाव
मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर दोपहर 12 बजे 114 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था. लेकिन दिन में कारोबार के दौरान इसने 131 रुपए तक के उच्च स्तर को देखा. इस तरह कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 51,000 करोड़ रुपए से भी अधिक तक पहुंच गया.
आने वाले हैं फाइनेंशियल रिजल्ट
कंपनी ने घोषणा की है कि लिस्टिंग के बाद उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली मीटिंग 14 अगस्त को होगी. उसी दिन कंपनी अपने अप्रैल-जून क्वार्टर के रिजल्ट को जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भी शोकेस कर सकती है. कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 15 अगस्त को ही लॉन्च किया था.
GMP में दिखा रहा था डिस्काउंट
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर लिस्ट होने से पहले ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर मांगा जा रहा था. तब कंपनी के शेयर कीमत 73 रुपए तक चली गई थी. लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट के सारे अनुमानों को ध्वस्त कर दिया. पहले ही दिन कंपनी के शेयर ने 20 प्रतिशत यानी अपर सर्किट को टच किया था.
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में ही अपना आईपीओ लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि आईपीओ से जुटाए अधिकतर पैसों का इस्तेमाल वह अपने एक्सपेंशन में करेगी. ओला इलेक्ट्रिक अपनी फ्यूचरफैक्टरी को तेजी से डेवलप कर रही है, जो हर साल 1 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोड्यूस करने की क्षमता रखेगी.