योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग किया रोमांस, अब बजट से 3 गुना कमाने वाले एक्टर संग दिखेंगी राशी खन्ना
साउथ और बॉलीवुड का संगम अब और गहराता जा रहा है. जहां एक तरफ बॉलीवुड के एक्टर्स एक के बाद एक साउथ की फिल्में उठा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साउथ के स्टार्स भी बॉलीवुड में तांक-झांक कर रहे हैं. अब साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस राशी खन्ना को ही ले लीजिए. एक्ट्रेस साल 2024 में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में नजर आईं. अब उन्हें एक और बॉलीवुड फिल्म मिल गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो वे बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी की फिल्म द साबरमति रिपोर्ट में नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर पहले ही अनाउंसमेंट हो गई है और अब इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी डिटेल्स आनी शुरू हो गई हैं. फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. ये मूवी 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
12th फेल से छा गए विक्रांत मेस्सी
विक्रांत मेस्सी की बात करें तो उन्हें फिल्मों में काम करते हुए एक लंबा वक्त हो चुका है. लेकिन उनके टैलेंट का इस्तेमाल अब सही तरह से किया जा रहा है. उनकी फिल्म 12th फेल को काफी सफलता मिली और फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी. पहले तो फिल्म ने थिएटर में 100 दिन पूरे किए. इसके बाद जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो भी हर तरफ इसकी तारीफ सुनने को मिली. 12th फेल का बजट 20 करोड़ रुपये था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से 3 गुना ज्यादा कमाया था. इसका कलेक्शन 60 करोड़ रुपये के करीब रहा था.
साउथ में राशी खन्ना का जलवा
राशी खन्ना की बात करें तो एक्ट्रेस के पास मौजूदा समय में और फिल्में भी हैं. वे तमिल फिलम मेथावी में नजर आएंगी. इसके अलावा वे तेलुगू फिल्म तिलुसु काड़ा का भी हिस्सा हैं. एक्ट्रेस के पास एक और हिंदी फिल्म भी है लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स नहीं आई हैं.