यौन उत्पीड़न केस में हाई कोर्ट पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, दिल्ली पुलिस की FIR और चार्जशीट को किया चैलेंज

पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर से संबंधित अपने खिलाफ चल रही ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को चुनौती देते हुए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है. इस एफआईआर में कई महिला पहलवानों ने शिकायते दर्ज कराई थी. बृजभूषण की हाई कोर्ट वाली याचिका में उनके खिलाफ इन कार्यवाही को जारी रखने के विरोध में की गई थी.
पूर्व WFI चीफ और बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण ने दिल्ली पुलिस की FIR और उसके तहत ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही को चैलेंज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में निचली अदालत की कार्यवाही को रद्द करने की अर्जी दी है.

Former WFI president and BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh has moved the Delhi High Court challenging the ongoing trial court proceedings against him related to the Delhi Police FIR. This FIR was filed based on complaints from several women wrestlers. Singh’s petition seeks to pic.twitter.com/ErHmA4b9fA
— ANI (@ANI) August 28, 2024

ट्रायल कोर्ट के आदेश को दी चुनौती
बृज भूषण ने छह महिला पहलवानों की तरफ से शिकायत दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामले में तय की एफआईआर और आरोपों की रद्द करने की अपील की है. जस्टिट नीना बंसल इसी याचिका पर गुरुवार यानी 29 अगस्त को सुनवाई करेंगी. अपनी याचिका में पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने मामले में आरोप तय करने से संबंधित एफआईआर, आरोप पत्र और ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है.
सुनवाई में सुरक्षा को लेकर भी उठे थे सवाल
पिछली सुनवाई में विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें कहा गया था कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही होने वाली है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है. इसे लेकर विनेश फोगाट के पोस्ट पर दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि सुरक्षा में लगे पीएसओ को फायरिंग की प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था. साथ ही पुलिस ने ये भी कहा था कि रेसलर्स को पहले से यह जानकारी दी गई थी. सिक्योरिटी वापस नहीं ली गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *