यौन उत्पीड़न के आरोपी कोरियोग्राफर जानी मास्टर को मिली जमानत, नेशनल फिल्म अवॉर्ड है वजह

कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. शेख जानी को पिछले महीने एक जूनियर फीमेल कलीग के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि रंगारेड्डी जिला अदालत ने उन्हें 6 से 10 अक्टूबर तक के लिए जमानत दे दी है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में भाग लेने के लिए कोरियोग्राफर ने जमानत मांगी थी. जानी बाशा को फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ के गाने ‘मेघम करुक्काथा’ में कोरियोग्राफी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने वाला है.
जानी मास्टर पर पिछले महीने उनकी फीमेल कलीग ने कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद साइबराबाद पुलिस ने उन्हें 19 सितंबर को गोवा से गिरफ्तार किया था और हैदराबाद की एक अदालत ने उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद जानी को 25 सितंबर को अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कोरियोग्राफर पर आरोप लगाया है ये आरोप
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने कोरियोग्राफर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2020 में मुंबई की एक प्रोजेक्ट के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया और किसी को न बताने की धमकी भी दी. साइबराबाद की रायदुर्गम पुलिस ने पीड़िता के कहने पर 15 सितंबर को एफआईआर दर्ज की. इसके बाद, नरसिंगी पुलिस स्टेशन में मामला फिर से दर्ज किया गया. जानी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (एन), 506 और 323 के तहत बलात्कार, आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने पर पता चला कि अपराध के समय वह नाबालिग थी. ऐसे में POCSO अधिनियम की धारा 5 (l) r/w 6 के तहत भी मामला दर्ज किया गया.
कब संपर्क में आई थी पीड़िता?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की उम्र अब 21 साल है. उसने आरोप लगाया है कि कोरियोग्राफर ने चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों में कई मौकों पर उसका यौन शोषण किया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह 2017 में कोरियोग्राफर के संपर्क में आई और 2019 में उसकी हेल्पर बन गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *