रक्षाबंधन का शुभ महूर्त देखें इन स्मार्टवॉच पर, यहां से खरीदने पर होगी 10 मिनट में डिलीवरी
देशभर में आज बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन अपने भाई से लेगी. लेकिन ज्योतिष के अनुसार इस बार रक्षा बंधन पर कई ऐसे योग बन रहे हैं, जिसमें आप राखी नहीं बंधवा सकते. ऐसे में अगर आप अपने रक्षाबंधन को शुभ करना चाहते हैं तो ज्योतिष के अनुसार ही राखी बांधे.
राखी बांधने का सही समय देखने के लिए आपके पास ऐसी स्मार्टवॉच होनी चाहिए जो आपको एकदम सटीक समय बताएं. क्योंकि अगर आपने एक मिनट पहले या एक मिनट बाद में राखी बांधी तो आप ज्योतिष आचार्य के बताए शुभ समय पर राखी नहीं बांध सकेंगे. इसके साथ ही इन स्मार्टवॉच को आप अपनी बहन को गिफ्ट भी कर सकते हैं.
कब और कैसे बांधे रक्षा सूत्र
आचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि 19 अगस्त को दोपहर 1.25 के बाद पूरे दिन जब तक चाहें तब रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है. भाई बहन के इस पवित्र त्योहार को और खास बनाने के लिए बाज़ार के सिंथेटिक राखी खरीदने के बजाय घर पर ही रक्षा सूत्र तैयार करें. ऐसा करना अधिक फलदायी होता है.
Noise X Neeraj Javelin
ये स्मार्टवॉच नीरज चोपड़ा से इंस्पायर है, इस पर स्पेशल बूट-अप लोगो दिया गया है. ये वॉच आपकी बहन को काफी पसंद आ सकती है. इसे आप 56 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में मिल रही है.
Fire-Boltt Ninja 3 Plus
ये स्मार्टवॉच गर्ल को बॉय कोई भी पहन सकता है, इसमें आपको अलग-अलग कलर की स्ट्रैप के ऑप्शन मिल रहे हैं. ये एक स्मार्टवॉच है जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. वैसे इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 90 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Promate Xwatch R19 Price
रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को ये स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं, 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ और 80 दिनों तक के स्टैंडबाय के साथ आने वाली ये वॉच अमेजन पर 5099 रुपये में आपको मिल जाएगी.