रक्षाबंधन की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, मिलेंगी ट्रेंडी और सस्ती चीजें
रक्षाबंधन भाई बहन के लिए बहुत ही खास त्यौहार है. जो इस साल 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जा रहा है. इसकी तैयारी हर किसी ने शुरु कर ही दी हैं. राखी के मौके पर बाजारों में चारो तरफ तरह-तरह की राखी और शॉपिंग करने के लिए बहुत सी चीजें नजर आती हैं. क्योंकि हर इस मौके पर खास नजर आने के लिए एक से एक आउटफिट्स और स्टाइलिंग से जुड़ी चीजों की खरीदारी करते हैं.
राखी के साथ ही सूट, साड़ी और कई तरह की चीजें खरीदने के लिए आप भी बाजार जा रहे हैं तो आप दिल्ली के इन बाजारों से शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आपको ट्रेंडिंग चीजें कम दाम में मिल सकती हैं. साथ ही चीजों में कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी, जिससे आपके पास की ऑप्शन होंगे.
कमला नगर
दिल्ली में कमला नगर मार्केट बहुत लोकप्रिय है, यहां आपको कपड़े, फुटवियर सभी चीजें ट्रेंडिंग और सही दाम में मिल जाएंगी. साथ ही यहां पर इन सब चीजों में की तरह की वैरायटी मिल जाएगी, जिससे आप अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं. साथ ही भाई के लिए बेहतरीन राखी खरीदनी है या फिर रक्षाबंधन के लिए हाथों पर मेहंदी लगानी है,तो आप इस मार्केट में जा सकते हैं. वीकेंड वाले दिन आपको यहां पर भीड़ मिल सकती है.
करोल बाग
दिल्ली में करोल बाग की मार्केट भी शॉपिंग के लिए सही रहेगी. यहां आपको कपड़ों से लेकर फुटवियर, बैग और राखी के कई डिजाइन मिलेंगे. यहां आपको सस्ती से लेकर मंहेगी राखी तक मिल जाएंगी. यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और सस्ते कपड़े तक मिल जाएंगे. वहीं अगर बहन को गिफ्ट देने के लिए इस मार्केट से शॉपिंग करने जा सकते हैं. आप यहां से मिठाइयां तक खरीद सकते हैं.
लाजपत नगर
ट्रेंडिंग कपड़ों के लिए आप लाजपत नगर भी जा सकते हैं. यहां की मार्केट में आपको ट्रेंडी कपड़े से लेकर राखी में की डिजाइन मिल जाएंगे. वहीं अगर बहन को राखी गिफ्ट में आउटफिट देना चाहते हैं, तो आप लाजपत नगर से शॉपिंग कर सकते हैं.
लक्ष्मी नगर
राखी की शॉपिंग के लिए आप लक्ष्मी नगर की मार्केट भी जा सकते हैं. यहां आपको कपड़े, फुटवियर, ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन और राखी के बेहतरीन डिजाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट मिल जाएंगे.