रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देना है सोना, तो जान लें गोल्ड का लेटेस्ट रेट, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
Gold Rate Today: 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. इसको लेकर लोग अपनी बहन के लिए गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं. अगर आप अपनी सिस्टर को गोल्ड गिफ्ट करना चाहते हैं तो सोने का लेटेस्ट रेट आपको जान लेना चाहिए. इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच भारतीय बाजार में सोने का भाव 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
पिछले कारोबारी सेशन में सोना 73,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहा था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत थोड़ी तेजी के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी.
400 रुपए सस्ता हुआ सोना
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 16 अगस्त को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपए की गिरावट के साथ 72,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 8.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,500.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत गिरावट के साथ 28.66 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोना खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का रेट
मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में सोने की 22 कैरेट सोने की कीमत 6554 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने के लिए 7150 रुपए प्रति ग्राम है. वहीं, दिल्ली, गुरुग्राम और लखनऊ में आज सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए 6569 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने के लिए 7165 रुपए प्रति ग्राम है. जबकि गुजरात के अहमदाबाद में आज सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए 6559 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने के लिए 7155 रुपए प्रति ग्राम है.