रक्षाबंधन पर राखी और गिफ्ट्स के नाम पर हो रहे फ्रॉड, अकाउंट से न गायब हों पैसे ये है बचने का तरीका
रक्षाबंधन के मौके पर जहां लोग जमकर ऑनलाइन सामान राखियां, मिठाई और गिफ्ट्स की खरीदारी करते हैं वहीं इस मौके पर सायबर फ्रॉड भी एक्टिव हो गए हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए साइबर ठग लोगों को झूठे मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें यूजर के नाम से पार्सल डिलीवर किए जाने का दावा किया जा रहा है. अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है, जिसमें ये लिखा हो कि आपके भाई या बहन ने पार्सल भेजा है. मैसेज के साथ पार्सल को ट्रैक करने के लिए लिंक भी भेजा जा रहा है. तो ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें वरना आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें हैकर तरह-तरह के बहाने लगाकर लोगों के अकाउंट से सेंधमारी करने की कोशिश कर रहे हैं. ये हैकर कभी एड्रेस न मिलने की बात करते हैं तो कभी उस शख्स के घर पर न मिलने की. इसके बाद इन हैकर्स का अकाउंट से रकम उड़ाने का खेल शुरू होता है. अगर आपके पास भी ऐसी ही कॉल या मेसेज आएं तो सावधान हो जाएं. आज हम आपको इस खबर में ऐसे फ्रॉड से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं.
ऐसे शुरू होता है ठगी का खेल
ठग आपको अलग-अलग बहाने से लिंक भेजेंगे आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे अपना फोन हैक करवा देते हैं. कई बार रीडिलीवरी के नाम पर 20 से 25 रुपये मांगे जाते हैं. इस छोटी रकम की वजह से लोग अक्सर बिना सोचे-समझे अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे देते हैं. इस प्रोसेस में ठगों के पास आपकी कार्ड डिटेल आ जाती है. वह इसका इस्तेमाल करके आपको ही ठग लते हैं.
ऐसे बचें ऐसी धोखाधड़ी से
डिलीवरी बॉय या कंपनी की ओर से आए किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें.
अगर कोई डिलीवरी के नाम पर पैसे मांगे तो उसकी शिकायत कूरियर कंपनी से करें.
किसी कूरियर कंपनी का नंबर कभी भी गूगल से न लें. हमेशा उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट पर कंपनी के नाम की स्पेलिंग यही से और ध्यान से चेक करें.
कुछ भी समस्या होने पर कंपनी में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराएं.