रजनीकांत-सचिन से मिलाया हाथ, अमिताभ के छुए पैर, अनंत-राधिका वेडिंग से दिल जीत लेगा शाहरुख का Video
दुनिया के बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हो गई. उन्होंने राधिका मर्चेंट संग पारंपरिक रीत-रिवाज से शादी की. इस शादी में दुनियाभर से कई सारे मेहमानों ने शिरकत की. शादी के दौरान की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इवेंट से शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन से मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख का हंबल नेचर एक बार फिर से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान एंट्री के बाद एक-एक कर सभी से मिलते नजर आ रहे हैं. पहले वे रजनीकांत और उनकी वाइफ को हाथ जोड़ कर नमस्ते कहते हैं. इसके बाद वे आदित्य ठाकरे और सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाते हैं. फिर दूसरी तरफ से आ रहे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छूते हैं और जया बच्चन से बातें भी करते हैं. शाहरुख का ये काल्म नेचर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और फैन्स स्वीट जेस्चर के लिए एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.
Such a kind humble man, the way he greets and respects everyone.. hes something else, King for a reason @iamsrk love you pic.twitter.com/MFhwGIa7yr
— Sharania Jhanvi𓀠 (@SharaniaJ) July 12, 2024
शाहरुख खान पर फिदा हुए फैन्स
एक शख्स ने लिखा- शाहरुख जहां भी होते हैं अपने आस-पास के माहौल को बहुत अच्छा रखते हैं. वे सबको खुश रखते हैं और खुद भी स्माइल करते रहते हैं. एक शख्स ने लिखा- यही वजह है कि वे किंग हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये शख्स किसी को भी कभी ऑकवर्ड फील नहीं कराता है. एक अन्य शख्स ने लिखा- ये एसआरके तो अपना सा लगता है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बात करें तो उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में किम कार्दशियन, जॉन सीना, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और संजय दत्त जैसे स्टार्स शामिल हुए.