रणजी ट्रॉफी में नहीं चलेगी बल्लेबाजों की चालाकी, किया ये काम तो हो जाएंगे आउट, BCCI ने बदले नियम

भारत में क्रिकेट के नए घरेलू सीजन की शुरुआत होने जा रही है. शुक्रवार 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड का खेल शुरू होगा. पहले दिन अलग-अलग मैदान पर 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 38 टीमें हिस्सा लेंगी. इन मैचों के शुरू होने से एक दिन पहले बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी समेत घरेलू क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं. सीजन शुरू होने से एक दिन पहले यानि गुरुवार 10 अक्टूबर की शाम सभी टीमों इन बदलावों के बारे में बता दिया गया है. इसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लेकर पॉइंट बांटवारे तक के नियम शामिल हैं. आइये जानते हैं, बोर्ड ने कौन से बड़े बदलाव किए हैं.
बल्लेबाजी की नहीं चलेगी चालाकी
बीसीसीआई ने इस बार सबसे बड़ा और बदलाव बैटिंग के नियमों को लेकर किया है. अब से घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजों की चालाकी नहीं चलेगी. पहले कई बल्लेबाज इंजरी नहीं होने पर भी खुद को आराम देने के लिए अपनी पारी बीच में छोड़कर रिटायर होकर मैदान के बाहर चले जाते थे और फ्रेश होकर दोबारा बैटिंग के लिए आते थे. लेकिन अब ये काम उन्हें महंगा पड़ सकता है. नए सीजन में अगर उन्होंने ऐसा किया इसे तुरंत प्रभाव से आउट माना जाएगा.
रिटायर होकर मैदान से बाहर गए बल्लेबाज फिर से बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे. विरोधी टीम के कप्तान को इस पर ऐतराज नहीं होने के बावजूद बल्लेबाज को आउट माना जाएगा. ये नियम सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही नहीं बल्कि सभी मल्टी डे और लिमिटेड ओवर के घरेलू मुकाबलों में लागू होंगे. सबसे दिलचस्प बात ये है कि बीसीसीआई ने कहा है कि अब से घरेलू मुकाबलों में सुपर ओवर भी लागू किया जा सकता है.
गेंदबाजी में बदला ये नियम
बीसीसीआई ने गेंदबाजी के नियमों में भी कुछ बदलाव किए हैं और सलाइवा को लेकर सख्ती बरती है. बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई भी टीम गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल करती है तो उसे तुरंत बदला जाएगा. इसके अलावा उस टीम पर तुरंत प्रभाव से पेनल्टी भी लगाई जाएगी.
बीसीसीआई ने रन रोकने के नियम में भी बदलाव किए हैं. नए नियम के मुताबिक, अगर बल्लेबाज एक रन दौड़ने के बाद रुक जाता है और ओवरथ्रो के बाद दोबारा एक-दूसरे को क्रॉस करने से पहले से बाउंड्री हो जाती है तो स्कोर में सिर्फ बाउंड्री यानि 4 रन जुड़ेंगे. बोर्ड का कहना है कि इस नियम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुए समझौते के तहत बदला गया है. बता दें पहले बल्लेबाजों के दौड़े हुए रन और ओवरथ्रो के रन दोनों को स्कोर में जोड़े जाते थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *