रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनने से खुश नहीं टीवी की सीता, बोलीं: छेड़छाड़ करना सही नहीं

रणबीर कपूर के लिए बीता साल धमाकेदार रहा. साल के आखिरी महीने में ‘एनिमल’ आई, जिसने दुनियाभर से 915 करोड़ की झामफाड़ कमाई की. अब वो अपनी अगली सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जो है- नितेश तिवारी की ‘रामायण’. फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान ‘राम’ का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ साई पल्लवी ‘माता सीता’ बनी हैं. इनके अलावा यश ‘रावण’ बन रहे हैं. तो वहीं सनी देओल को ‘हनुमान’ के रोल के लिए फाइनल किया गया है. फिल्म की शूटिंग काफी वक्त पहले शुरू हो चुकी है. वहीं दो बार फिल्म के सेट से लुक भी लीक हो गए हैं, जिससे नितेश तिवारी काफी नाराज थे.
रणबीर कपूर की इस मच अवेटेड फिल्म को लेकर जहां एक ओर लोग काफी एक्साइटेड हैं. तो वहीं दूसरी तरफ नाराज भी होने लग गए हैं. रामानंद सागर की ‘रामायण’ फेम दीपिका चिखलिया ने फिल्म बनने से पहले ही आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि फिल्म नहीं बननी चाहिए.
रणबीर कपूर को राम बनता नहीं देखना चाहतीं ये एक्ट्रेस
हाल ही में दीपिका चिखलिया ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर अपनी राय रखी. वो कहती हैं कि, लोगों को धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने नितेश तिवारी की रामायण पर सवाल भी उठाए और निराशा जताती दिखाई दीं. वो कहती हैं कि: ”ईमानदारी से कहूं तो मैं उन तमाम लोगों से काफी निराश हूं, जो रामायण बनाते रहते हैं. उनका मानना है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
”लोग इसे खराब कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि बार-बार रामायण बननी चाहिए. हर बार जब भी इसे बनाया जाता है, तो इसमें नयापन जोड़ने की कोशिश की जाती है. कभी नई कहानी, नया कोण, तो कभी नया रूप.”
इस मौके पर दीपिका चिखलिया ने ‘आदिपुरुष’ का भी जिक्र किया. वो कहती हैं कि, जैसे कृति सेनन को फिल्म में गुलाबी रंग की साटन साड़ी दी गई थी. सैफ अली खान को एक अलग रूप दिया गया था, क्योंकि वो इसमें कुछ अलग करना चाहते थे. वो कहती हैं कि, ऐसे में आप ‘रामायण’ के पूरे इम्पैक्ट को खराब कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को ऐसा करना चाहिए. इसे एक तरफ रख देना चाहिए, बस ऐसा मत करो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *