रणबीर की मां नीतू कपूर ने शादी के बाद 26 साल नहीं किया काम, फिर इस हिट फिल्म से की वापसी
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. एक नाम बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का भी है. वो जब महज 8 साल की थीं तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म ‘सूरज’ थी, जो साल 1966 में रिलीज हुई थी.
नीतू कपूर का जन्म 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ था. वो 66 साल की हो चुकी हैं. वो आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं और लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में एंट्री करने वाली नीतू कपूर ने साल 1972 में फिल्म ‘रिक्शावाला’ के जरिए लीड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो रणधीर कपूर के साथ दिखी थीं. लेकिन किसे पता था कि वो एक दिन रणधीर कपूर की ही भाभी बन जाएंगी.
साल 1974 में नीतू ने ऋषि कपूर के साथ पहली बार फिल्म ‘जहरीला इंसान’ में काम किया था. बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. बताया जाता है कि ऋषि कपूर साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बारूद’ की इंडिया से बाहर कहीं शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें नीतू सिंह के प्यार का एहसास हुआ था और उन्होंने एक टेलिग्राम भेजा था और कहा था, “सिखनी बड़ी याद आती है.”
View this post on Instagram
A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)
शादी के बाद 26 साल तक फिल्मों से रहीं दूर
साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों दूरी बना ली थी. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने एक्टिंग इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि कपूर परिवार में ये परंपरा थी कि उस घर की औरतें फिल्मों में काम नहीं करेंगी. उसके बाद उन्होंने 26 साल तक कोई भी फिल्म नहीं की. उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लव आज कल’ के जरिए कमबैक किया था, जोकि साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऋषि कपूर भी थे. फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया था. वर्ल्डवाइड 119.51 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म हिट रही थी.