रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए हाथ?
रणवीर सिंह. बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर अपने अभिनय से ऑडियंस को इम्प्रेस करते रहे हैं. बीते साल उनकी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हुई थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. पिक्चर में उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आईं थी. हाल ही में उन्होंने जिस बड़ी फिल्म की शूटिंग खत्म की है, वो है ‘सिंघम अगेन’. अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. पहले इसे 15 अगस्त को लाया जा रहा था, पर अब डेट बदल दी गई है. खैर, इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह के खाते में दो बड़ी फिल्में हैं. पहली- डॉन 3 और दूसरी- शक्तिमान. इस साल उनकी सिर्फ एक फिल्म आएगी. वहीं इसके बाद वो अगली फिल्म की तैयारियां शुरू कर देंगे.
रणवीर सिंह बीते दिनों ‘हनुमान’ वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ एक बड़ी पिक्चर करने वाले थे. फिल्म का कुछ हिस्सा शूट भी कर लिया गया था. वहीं मैत्री मूवी मेकर्स ने उनके साथ एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया था, जिसमें काफी वक्त लगा था. लेकिन बाद में एक्टर ने फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया. रणवीर सिंह के बीच में ही फिल्म छोड़ने के बाद फिल्म अटक गई. अब उनकी एक और फिल्म पर अपडेट आया है.
रणवीर सिंह की बड़ी फिल्म अटकी!
पिछले कुछ वक्त से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि, रणवीर सिंह और साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एस शंकर साथ मिलकर फिल्म ‘अपरिचित’ का हिंदी रीमेक बनाएंगे. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शंकर ने बताया कि, उनके पास ‘अपरिचित’ के हिंदी रीमेक की प्लानिंग थी, पर फिल्म के ऐलान के बाद कई दूसरे प्रोजेक्ट भी सामने आ गए.
वो कहते हैं कि, प्रोड्यूसर्स ‘अपरिचित’ से भी बड़ी चीज़ के लिए एक्साइटेड हैं, वो चाहते हैं कि इससे बड़ी फिल्म बनाए जाए. यही वजह है कि इस फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इन दो रिलीज के बाद फिल्म को लेकर फैसला लिया जाएगा कि बनाना है या नहीं.
दरअसल एस शंकर के पास इस वक्त दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. पहली- कमल हासन की Indian 2 और दूसरी राम चरण की गेम चेंजर. जहां कमल हासन वाली फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. तो वहीं दूसरी फिल्म की रिलीज डेट का अबतक ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.