रतन टाटा ने घर खरीदारों को दिया तोहफा, स्वतंत्रता दिवस से पहले किए ये ऐलान

रतन टाटा की रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी ने भारी डिमांड के बीच बिक्री बढ़ाने के मकसद से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में अपनी कुछ प्रोजेक्ट्स में कम स्टाम्प शुल्क और फ्री गिफ्ट्स सहित कई अन्य ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि वह भारत के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठित लक्जरी प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष स्वतंत्रता दिवस पेशकश कर रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा की रियल एस्टेट कंपनी ने किस तरह का ऐलान किया है.
स्टांप शुल्क में छूट
कंपनी ने कहा कि टाटा हाउसिंग इस उच्च मांग की अवधि का लाभ उठाते हुए स्टाम्प शुल्क में कमी जैसे पर्याप्त वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है, ताकि इस त्योहारी सत्र के दौरान खरीदारों के लिए घर खरीदना अधिक प्राप्य और फायदेमंद हो सके. पश्चिमी क्षेत्र में, ठाणे में टाटा हाउसिंग की सेरीन परियोजना स्टाम्प शुल्क पर 19 लाख रुपए तक की पर्याप्त बचत की पेशकश कर रही है.
यहां भी राहत
वहीं, कल्याण में टाटा हाउसिंग का अमंत्रा अपने घर खरीदारों को पहली 25 यूनिट्स के लिए स्टाम्प शुल्क पर चार लाख रुपए तक की बचत प्रदान कर रही है. इसके अलावा, पुणे में टाटा वैल्यू होम्स की सेंस 66 मजबूत भुगतान योजनाएं पेश कर रही है. दक्षिणी क्षेत्र में, कोच्चि में टाटा रियल्टी की त्रित्वम परियोजना अपने घर खरीदारों को शून्य स्टाम्प शुल्क का लाभ प्रदान कर रही है. बेंगलुरू की न्यू हेवन परियोजना में, यह तीन लाख रुपये तक का फर्निशिंग वाउचर प्रदान कर रही है.
लगातार बढ़ रही है डिमांड
देश में लगातार लग्जरी घरों की डिमांड बढ़ रही है. खास बात तो ये है कि देश में ब्याय दरों 18 महीनों से हाई पर ही हैं. आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 9 बार से कोई बदलाव नहीं किया है. होम लोन रेट हाई होने के बाद भी घरों की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो सिर्फ टाटा ही नहीं बल्कि देश के दूसरे बढ़े रियल्टर्स कई ऑफर्स और छूट प्रदान कर रहे हैं. ताकि बढ़ती डिमांड के बीच सेल में इजाफा किया जा सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *