राजकुमार राव की ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखी Stree की झलक, जानें क्या कनेक्शन?
‘स्त्री 2’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से ही राजकुमार राव अब अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में लग चुके हैं. राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी के साथ ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के ही फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज यानी 12 सितंबर को ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ‘स्त्री’ के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी एक क्लू दिया गया है.
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ 90 के दशक के एक कपल की कहानी है. फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो उसके आखिर में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी एक कब्रिस्तान में दिखते हैं. फिल्म के ट्रेलर के आखिर में उनके पीछे से कुछ गुजरता हुआ दिखाई देता है और अगर उसे ध्यान से देखा जाए तो वो कोई परछाई नहीं बल्कि लाल साड़ी में ‘स्त्री’ उनके पीछे से गुजरती है. अब इस फिल्म में ‘स्त्री’ के जुड़े होने का क्या मतलब है इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. कहा जा रहा है कि ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को ट्रिब्यूट देने के लिए है. ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘स्त्री 2’ के बीच एक कॉमन बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में राजकुमार राव का नाम ‘विकी’ रखा गया है.
11 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज
मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म के जरिए धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी के अलावा मल्लिका शेरावत, विजय राज, टीकू तलसानिया, अर्चना पूरन सिंह जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. फिल्म में मास्टरपीस की बात की जाए तो फिल्म में दलेर मेंहदी का पॉपुलर गाना ‘ना ना ना नारे’ भी है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म लोगों के लिए काफी मजेदार साबित होने वाली है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लग जाएगी. फिल्म का क्लैश आलिया भट्ट के ‘जिगरा’ और रजनीकांत-अमिताभ की ‘वेट्टैयन’ से होने वाला है. राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है.
अनोखे तरीके से किया अनाउंसमेंट
‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर में कुछ पुरानी फिल्मों से जोड़कर डायलॉग भी दिए गए हैं, जो ऑडियंस को कनेक्ट करने के लिए काफी है. फिल्म के ट्रेलर से पहले इस फिल्म का एक छोटा सामने वीडियो आया था, जिसमें फिल्म के कास्ट की अनाउंसमेंट अनोखे तरीके से किया गया है. ये पूरी कहानी ‘सुहागरात की सीडी’ गुम जाने और उसे खोजने की कोशिश पर फिल्माई गई है. इस वीडियो में तृप्ति और राजकुमार राव पुरानी टेलीविजन के स्क्रीन पर दिखते हैं. अपने बर्थडे पर राजकुमार राव ने अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का पोस्टर पोस्ट किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज करके बताया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुके हैं, पुलकित ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा तृप्ति भी ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली हैं जो दिवली पर रिलीज होगी.