राजपाल यादव का घर सीज, 5 करोड़ का लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने की कार्रवाई

एक्टर राजपाल यादव ने साल 2012 में एक फिल्म बनाई थी. नाम था ‘अता पता लापता’. इस फिल्म को बनाने के लिए राजपाल यादव ने उस वक्त मुंबई में मौजूद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से करीब पांच करोड़ रुपये का लोन लिया था. पर राजपाल बैंक के उस कर्ज़ को अब तक नही लौटा पाए, जिसके बाद बैंक ने अब उनके शाहजहांपुर के घर को सीज कर दिया है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिस प्रॉपर्टी को सीज किया गया है, उसकी कीमत करोड़ो में है. बैंक ने वहां अपना बोर्ड लगा दिया है और नोटिस में लिख दिया है कि ये प्रॉपर्टी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है. इसके साथ ही उस प्रॉपर्टी की खरोद फरोख्त नहीं करने का संदेश भी बैनर पर लिखा गया है. सोमवार को बैंक के दो अधिकारियों ने वहां पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
‘अता पता लापता’
‘अता पता लापता’ डायरेक्टर के तौर पर राजपाल यादव की पहली और आखिरी फिल्म थी. राजपाल की पत्नी राधा यादव इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं. बॉलीवुड हंगाना के मुताबिक राजपाल यादव की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज़ 38 लाख रुपये का ही बिज़नेस कर पाई थी और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. फिल्म में राजपाल यादव के अलावा विनोद आचार्य, आस्रानी, अमित बहल, विक्रम गोखले, मनोज जोशी, मुस्ताक खान, रजाक खान, यूसुफ हुसैन और पंचायत फेम पंकज झा भी नज़र आए थे. इसका लेखन संजय कुमार, संदीप नाथ और राजपाल यादव ने किया था.
जब जेल गए राजपाल यादव
फिल्म बनाने के लिए राजपाल यादव ने एमजी अग्रवाल नाम के एक बिजनेमैन से ब्याज़ पर पैसे लिए थे. ये रकम 5 करोड़ रुपये बताई जाती है. पर वो कई सालों तक कर्ज नहीं चुका पाए. मूल रकम पर ब्याज इतना बढ़ गया कि कर्ज 10 करोड़ तक पहुंच गया था. फिर बिजनेसमैन को राजपाल यादव ने 5 करोड़ रुपये का चेक दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया. इसके बाद बिजनेसमैन ने राजपाल यादव के खिलाफ केस कर दिया था. इस मामले में उन्हें तीन महीने जेल में काटने पड़े थे.
अब क्या कर रहे राजपाल यादव?
राजपाल यादव आखिरी बार कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदूर चैंपियन में नज़र आए थे. इससे पहले वो लव की एरेंज मैरिज में दिखे थे. उनकी फिल्म काम चालू हो को काफी सराहा गया था. आने वाले दिनों में राजपाल यादव दर्जनों फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. वो भूल भुलैया 3, वेलकम टू द जंगल, बेबी जॉन, ट्रेटर, हाउसफुल 5, लाइफ ऑफ कुकू, श्राप, आवारा पागल दीवाना 2, हेरा फेरी 3 समेत कई फिल्मों में कॉमेडी रोल निभाते दिखाई देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *