राजस्थान की वो पहली सांसद, जिसकी सुरक्षा में तैनात किए गए उनके पति

राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है और इस बार इसकी वजह उनके पति. दरअसल, संजना की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके पति को दिया गया है. ऐसे में संजना पहली ऐसी सांसद बन गई हैं, जिनकी सुरक्षा में उनके पति को तैनात किया गया है.
संजना ने करीब 20 दिन पहले अपने पति कप्तान सिंह को उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) बनाने की सिफारिश की थी. इस सिफारिश के बाद अब अलवर के एसपी आनंद ने इसके आदेश जारी किए गए हैं. संजना के पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और अब वो भरतपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद संजना की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे.
‘मेरे पति मेरी ताकत हैं’- संजना जाटव
संजना जाटव युवा महिला उम्मीदवारों में शामिल है. उन्होंने केवल 26 साल की उम्र में भरतपुर सीट से जीत हासिल की थी. संजना जाटव कांग्रेस के साथ लड़की हूं लड़ सकती हूं के अभियान में शामिल हुई थी, जिसके बाद वो प्रियंका गांधी के करीब हो गई. संजना जाटव ने कांग्रेस के कार्यकारी के रूप में भी काम किया है. पति के PSO बनने पर संजना की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि मेरे पति मेरी ताकत है अब वे ड्यूटी के दौरान भी मेरे साथ रहेंगे.
18 साल की उम्र में हुई थी शादी
वे पहले भी मेरे साथ थे और अब भी मेरे साथ हैं. वही मेरी ताकत हैं. संजना जाटव ने कहा सांसद बनने के बाद भी कुछ नहीं बदला, बस काम बढ़े हैं लेकिन व्यवहार आज भी वही है. संजना की शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी. संजना के पति कप्तान सिंह ने भी इस पर कहा कि हमें सांसद की सुरक्षा का काम मिला है, जिसके लिए हम काफी खुश हैं. सांसद हमारे साथ ज्यादा सुरक्षित महसूस करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *