राजस्थान के विकास के लिए मिला 5.21 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट, 1.55 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. सरकार को इस सम्मेलन में काफी सारे निवेश के प्रपोजल मिले हैं, जिससे सीधे तौर पर एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है. राजस्थान सरकार को राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन-2024 (इनवेस्टमेंट समिट) की तारीखों की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही 5.21 लाख करोड़ रुपए (तकरीबन 62 अरब डॉलर) से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. अधिकारिक बयान के अनुसार, निवेश संवर्द्धन ब्यूरो (बीआईपी) को ये प्रस्ताव देश और विदेश के कॉरपोरेट जगत की प्रमुख बड़ी कंपनियों से प्राप्त हुए हैं. बता दें कि बीआईपी इस निवेश सम्मेलन का नोडल विभाग है.
1.55 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
इन परियोजनाओं से तकरीबन 1.55 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलने का अनुमान है. बयान के अनुसार, राज्य सरकार को मिले 5.21 लाख करोड़ रुपए के यह निवेश प्रस्ताव राजस्थान की वर्तमान अर्थव्यवस्था के 33 प्रतिशत से भी अधिक है. राजस्थान की अर्थव्यवस्था 2023-24 में 15.28 लाख करोड़ रुपए अनुमानित है. राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करेगी.
इस वजह से हुआ था ये सम्मेलन
इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना है. राजस्थान के इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्टर कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि निवेशकों से अब तक मिली शानदार प्रतिक्रिया और समर्थन से हम बहुत उत्साहित हैं. राजस्थान को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पिछले छह-सात महीनों से उद्योग विभाग अथक प्रयास कर रहा है और यह उसी का परिणाम है.
राज्य सरकार जल्द ही राष्ट्रीय और वैश्विक उद्योगपतियों, कॉरपोरेट्स, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों आदि से मिलने और उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित करेगी. राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव (इंडस्ट्री) अजिताभ शर्मा ने कहा कि निवेशकों के जबरदस्त उत्साह से दिखता है कि राजस्थान और इसकी क्षमता पर निवेशकों के विश्वास में पिछले कुछ महीनों के दौरान उल्लेखनीय बदलाव आया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *