राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? पता चल गया
आरआरआर को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के बाद बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. अब राजामौली अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. फिल्म को फिलहाल SSMB29 नाम दिया गया है. अब राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म को लेकर ऐसी अपडेट आई है, जिसे जानकर उनके फैंस झूम उठेंगे.
महेश बाबू आखिरी बार फिल्म गुंटूर कारम में दिखे थे. हालांकि उनकी ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई थी. ऐसे में महेश बाबू के लिए भी राजामौली की ये फिल्म बेहद अहम है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इसी साल अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. राजामौली इसके लिए ज़ोर शोर से प्री-प्रोडेक्शन के काम में जुटे हुए हैं. अगस्त के आखिर में फिल्म के फ्लोर पर आने की बात कही जा रही है. मेकर्स के अलावा महेश बाबू भी अपनी इस फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपने किरदार पर काम कर रहे हैं.
123तेलुगु की रिपोर्ट में बताया गया है कि एसएस राजामौली हाल के दिनों में देश के कई बड़े सितारों से मिले हैं और उनमें से कुछ स्टार्स को उन्होंने अपनी इस मच अवेटेड फिल्म में कास्ट भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही राजामौली इस फिल्म का और फिल्म से जुड़ी अपडेट का ऐलान भी करने वाले हैं.
कितना है बजट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू और राजामौली की ये फिल्म देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इसके लिए मेकर्स ने 1000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट तय किया है. महेश बाबू के अलावा फिल्म में कोई और कास्ट कंफर्म नहीं हुआ है. हालांकि कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इंडोनेशिय की एक्ट्रेस चेल्सिया इजलान (Chelsea Islan) इस फिल्म में मेन फीमेल लीड होंगी. हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है.