राजीव कुमार फिर बने पश्चिम बंगाल के DGP, लोकसभा चुनाव के दौरान EC ने दिया था हटाने का आदेश
राजीव कुमार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल का डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने राजीव का ट्रांसफर कर दिया था. बीजेपी ने राजीव कुमार पर ममता की सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया था. संदेशखाली में हुई घटना के बाद डीजीपी पर विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल खड़े किए थे और चुनाव आयोग से उन्हें डीजीपी के पद से हटाने की मांग की थी. इसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए उन्हें गैर-इलेक्ट्रोटल पद पर ट्रांसफर कर दिया था.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के करीब डेढ़ महीने के बाद ही राजीव कुमार को फिर से पश्चिम बंगाल का डीजीपी नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे भरोसेमंद अधिकारी राजीव कुमार को 31 दिसंबर 2023 को पश्चिम बंगाल पुलिस का डीजीपी नियुक्त किया गया था. वे इस साल मार्च तक राज्य में इसी पद पर कार्यरत थे.
खबर अपडेट की जा रही है…