राज्यसभा की सभी 12 सीटों पर निर्विरोध उपचुनाव, 9 पर बीजेपी का कब्जा

राज्यसभा उपचुनाव के लिए 12 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है. इसमें बीजेपी के नौ, कांग्रेस एक, एनसीपी अजित पवार गुट के एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक उम्मीदवार की जीत हुई है. राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी. इसी के साथ राज्यसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है. वहीं एनडीए की बात करें तो राज्यसभा सदस्यों की संख्या 112 हो गई है.
आज निर्विरोध चुने गए 9 बीजेपी उम्मीदवारों में असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं.
बिहार से उपेंद्र कुशवाहा सांसद बने
एनडीए सहयोगी दलों के 2 सांसद एनसीपी अजित पवार गुट के नितिन पाटिल महाराष्ट्र से निर्विरोध निर्वाचित हुए और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा बिहार से राज्यसभा में निर्वाचित हुए हैं.नौ और सदस्यों के जुड़ने के साथ राज्यसभा में बीजेपी की राज्यसभा में ताकत 96 तक पहुंच गई है जबकि एनडीए 112 पर पहुंच गया है.
तेलंगाना से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी निर्विरोध चुने गए हैं. कांग्रेस की राज्यसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी भी सुरक्षित रहेगी. राज्य सभा में कांग्रेस की संख्या एक बढ़कर 27 हो गई है, जो नेता विपक्ष के पद के लिए जरूरी 25 सीटों से दो अधिक है. कांग्रेस का भी एक सदस्य निर्वाचित हुआ है, जिससे राज्यसभा में विपक्ष की संख्या 85 हो गई.
कितना है राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा?
राज्यसभा में 245 सीटें हैं, हालांकि वर्तमान में आठ सीटें खाली हैं. चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत सदस्यों का पद खाली है. सदन की मौजूदा सदस्य संख्या 237 के साथ बहुमत का आंकड़ा 119 है. राज्यसभा के कई सदस्यों को लेकसभा सदस्य बन जाने के बाद कई सीटें खाली हुई थीं. खाली हुई सीटों अब चुनाव कराया गया है. जिसमें सभी सदस्य निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुए हैं.
(इनपुट- अमोद राय)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *