राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 90 से कम हुई, समझिए उच्च सदन में आंकड़ों का खेल

राज्यसभा में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के सदस्यों की संख्या 90 से नीचे आ गई है. फिलहाल राज्यसभा में सदस्यों की कुल संख्या 226 है. इसमें बीजेपी के 86, कांग्रेस के 26 और टीएमसी के 13 सदस्य हैं. 245 सदस्यीय राज्यसभा में 19 सीटें खाली हैं. इसमें से 4 सीटें जम्मू-कश्मीर से हैं. हालांकि, अभी यहां विधानसभा का गठन नहीं हुआ है.
संसद के उच्च सदन अभी 86 सीटों वाली बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी दल उपचुनाव के बाद अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.संख्या बल के आधार पर देखें तो एनडीए को बिहार, महाराष्ट्र और असम में दो-दो सीटें जीतने का भरोसा है. हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक सीट जीत सकती है.
तेलंगाना में एक सीट पर उपचुनाव होना है
इसके साथ ही चार नए सदस्यों को मनोनीत भी किया जाना है, इनको लेकर माना जाता है कि ये सत्ता पक्ष के साथ होते हैं. ये सदस्य उस सरकार के एजेंडे का समर्थन करते हैं, जो उन्हें मनोनीत करती है. तेलंगाना में एकमात्र सीट पर उपचुनाव होना है. इसे सत्तारूढ़ कांग्रेस जीतने की हर संभव कोशिश में जुटी है. यह सीट बीआरएस नेता केशव राव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
राजस्थान में कांग्रेस को झटका लगना तय
राव कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि तेलंगाना में भले ही कांग्रेस ये सीट जीत जाए लेकिन राजस्थान में उसे झटका लगना तय है. यहां बीजेपी के पास मजबूत बहुमत है. कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने केरल की अलाप्पुझा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता. उनकी जीत के बाद राज्यसभा में राजस्थान की यह सीट खाली हुई है.
उधर, बीजेपी को भरोसा है कि हरियाणा की एकमात्र सीट वो जीत लेगी. यहां दीपेंद्र हुड्डा, जो राज्यसभा सदस्य थे, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वो जीते हैं. इस तरह ये सीट खाली हुई है. हालांकि, कांग्रेस को उम्मीद है कि उसे कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के विधायकों का साथ मिल सकती है. इसके साथ ही अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कुछ विधायक पाला भी बदल सकते हैं. इस तरह वो राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर दे सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *