रातों-रात बदल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, 5500% बढ़ी सैलरी, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन कई मायनों में काफी खास रहा. इस बार ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली इस बार ही देखने को मिली. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं, इस ऑक्शन में एक खिलाड़ी की किस्मत ऐसी बदली कि किसी को यकीन भी नहीं हुआ. इस खिलाड़ी की सैलरी 5500% बढ़ गई है. पिछले सीजन तक लाखों में कमाने वाले ये खिलाड़ी इस बार करोड़ों में खरीदा गया है.
IPL में 5500% बढ़ी इस खिलाड़ी की सैलरी
आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को ऑक्शन रखा गया था. हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी की टीम ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक युवा खिलाड़ी को खरीदने के लिए जमकर पैसा खर्च किया, जिनका नाम जितेश शर्मा हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए ये ऑक्शन काफी खास रहा. दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
बता दें, पिछले सीजन तक जितेश शर्मा की आईपीएल में सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपए ही थी. उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा था. इसके बाद अगले दो सीजन के लिए उसी कीमत पर बरकरार रखा गया. पिछले सीजन में वह पंजाब की टीम के उपकप्तान भी थे. लेकिन इस बार उन्हें पंजाब ने रिटेन नहीं किया और वह ऑक्शन में आए जहां जितेश को पिछले आईपीएल सैलरी से 55 गुना ज्यादा पैसा मिला. माना जा रहा है कि आरसीबी को दिनेश कार्तिक की जगह लेने के लिए एक कीपर-बल्लेबाज की जरूरत थी, ऐसे में आरसीबी ने जितेश पर एक बड़ा दांव खेला है.
जितेश शर्मा का आईपीएल करियर
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 40 मैचों में 22.81 के औसत से 730 रन बनाए हैं. उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 151 से ऊपर है लेकिन पिछले साल 131.69 रहा था. पिछले सीजन वह 14 मैचों में सिर्फ 187 रन बना सके थे. इसी वजह से उन्हें टीम ने रिलीज भी कर दिया था. बता दें, जितेश शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. जितेश 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *