रात को पीते थे शराब…जब राजेश खन्ना के नखरों से तंग आ गए थे यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन की खुल गई थी किस्मत

राजेश खन्ना और यश चोपड़ा ने ‘इत्तेफाक’ और ‘दाग ‘ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया था. इन फिल्मों के बाद दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी. हालांकि, दोनों के बीच अनबन हो गई और उसके बाद फिर राजेश खन्ना और यश चोपड़ा ने कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया. साल 2014 में राजेश खन्ना पर एक किताब आई थी. उसमें बताया गया था कि यश चोपड़ा और राजेश खन्ना ने फिर कभी साथ काम क्यों नहीं किया.
किताब ‘राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ फर्स्ट इंडियन सुपरस्टार’ में यासिर उस्मान ने खुलासा किया था कि यश चोपड़ा को राजेश खन्ना के नखरों सें परेशानी थी. जबकि राजेश खन्ना को लगता था कि यश उनसे बहुत मेहनत करवाते हैं.
अमिताभ के साथ करना शुरू कर दिया काम
राजेश खन्ना से अनबन के बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘कभी कभी’, ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. यश चोपड़ा की कई फिल्मों के राइटर और राजेश खन्ना के करीबी सागर सरहदी ने इस बायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया था.
यश चोपड़ा ने बताई वजह
सागर सरहदी ने राजेश खन्ना और यश चोपड़ा के मनमुटाव के बारे में विस्तार से बताया था. इस किताब में लिखा गया, “सागर को याद है कि एक बार उन्होंने यश चोपड़ा से पूछा था कि ‘दाग’ जैसी सक्सेसफुल फिल्म बनाने के बाद उन्होंने राजेश खन्ना के साथ फिर से काम क्यों नहीं किया? इसपर यश चोपड़ा ने जबाव दिया था, “यार, राजेश के साथ काम करना काफी मुश्किल है…वो मेकर्स को अपने घर बुलाते हैं और देर रात तक शराब पीते हैं. जब तक वो खुद सोना नहीं चाहते, तब तक मेकर्स को वहीं रहना पड़ता है. अगर वो शूटिंग के लिए मद्रास जा रहे हैं तो मेकर्स को उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ना पड़ता था और वापस आने पर उन्हें रिसीव करना पड़ता था. मैं ये नहीं कर सकता. मैं सुपरस्टार के इन नखरों को हर रोज बर्दाश्त नहीं कर सकता.”
अच्छे डायरेक्टर नहीं हैं यश- राजेश खन्ना
इसी किताब में आगे राजेश खन्ना के यश चोपड़ा के साथ काम न करने की वजहों का भी खुलासा किया गया. किताब में सागर सरहदी ने कहा, “एक बार मैं खंडाला में एक स्क्रिप्ट लिखने गया, जहां मेरी मुलाकात राजेश खन्ना से हुई. मैंने उनसे पूछा, यार, तुम यश चोपड़ा के साथ फिल्म क्यों नहीं कर रहे हो? उन्होंने झल्लाकर जवाब दिया कि यश अच्छे डायरेक्टर नहीं हैं. वो मुझसे सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत करवाते हैं. मैं इतनी मेहनत नहीं कर सकता.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *