राधिका-अनंत अंबानी की शादी की वजह से महेश बाबू ने राजामौली से किया वादा तोड़ दिया!

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स नजर आए. क्या हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ… अपने मेगा प्रोजेक्ट्स की शूटिंग छोड़कर भी कई एक्टर्स शामिल हुए. इस लिस्ट में राम चरण, महेश बाबू, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और माधुरी दीश्रित का नाम शामिल है. पर यहां बात साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की कर लेते हैं. साल की शुरुआत ‘गुंटूर कारम’ से हुई थी, पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. यहां फिल्म रिलीज हुई और वहां उनका नाम एस.एस राजामौली की 1000 करोड़ की बजट वाली फिल्म से जुड़ गया. SSMB 29 को एस.एस राजामौली बना रहे हैं. यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं.
महेश बाबू इस फिल्म के लिए तगड़ा ट्रांसफॉर्मेंशन करने वाले हैं. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है. जल्द ही पिक्चर पर काम शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, फिल्म पर काम शुरू होने से पहले ही राजामौली ने महेश बाबू के सामने एक अजीब शर्त रखी थी. पर राधिका-अनंत अंबानी की शादी में आकर क्या जो वादा महेश बाबू ने उनसे किया था, वो टूट गया है?
महेश बाबू ने राजामौली का किया वादा तोड़ दिया?
RRR की सफलता के बाद से ही एस.एस राजामौली SSMB29 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का भारी-भरकम बजट सुनने के बाद से ही लोग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हर नए अपडेट के साथ फैन्स के चेहरे पर खुशी आ जाती है. इसे इंडियन सिनेमा की मोस्ट-एंटीसिपेटिड फिल्मों में एक कहा जा रहा है. पिक्चर से कुछ वक्त पहले तक इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इसलान का नाम जुड़ रहा था. बीच में खबर आई कि, दीपिका पादुकोण फिल्म में काम करेंगी. पर मेकर्स ऑफिशियल ऐलान तक कुछ भी बताने को राजी नहीं हैं. पर वादा टूटने वाली बात आखिर क्यों शादी से शुरू हुई बताते हैं.
दरअसल मई में पिंकविला ने एक खबर छापी थी. यह उनके सोर्स से पता लगा था कि, फिल्म से महेश बाबू का लुक छिपाने के लिए उन्हें मीडिया से दूर रखा जाएगा. फिल्म में उनका एक अलग लुक होने वाला है, जो शायद इससे पहले देखा भी न गया हो. एस.एस राजामौली से शुरुआत से ही उम्मीदें हाई रही हैं. वहीं वो अपने एक्टर्स को अलग तरीके से पेश करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते. इसके लिए वो महेश बाबू के साथ करीबी स्तर पर जुड़कर काम कर रहे हैं. वहीं लुक के अलावा बॉडी लैंग्वेज पर भी काम किया जाएगा. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मीडिया से उन्हें दूर रहना होगा ताकी लुक को गुप्त रखा जा सके.

A special night celebrating the union of this lovely couple! Wishing the family & #AnantRadhika a lifetime of happiness in this beautiful journey of marriage pic.twitter.com/Lo5WiXjyRl
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) July 14, 2024

With the legend! @msdhoni pic.twitter.com/0pE53o4gfr
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) July 14, 2024

पर ग्लोबल जंगल एक्शन-एडवेंचर फिल्म पर काम होते-होते लोगों ने तब सवाल करने शुरू कर दिए जब महेश बाबू अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका की शादी में पहुंचे. उन्होंने खुद भी क्रिकेटर एम एस धोनी संग तस्वीर शेयर कर दी. उनका लुक पहले से काफी अलग लग रहा है. यूजर्स X पर पोस्ट शेयर कर लिखते हैं: क्या यही 1000 करोड़ की फिल्म का फाइनल लुक है? वहीं दूसरे लोग कहते हैं- क्या इस इवेंट को अटेंड करने से पहले राजामौली एंड टीम से बात की गई थी? लोग लगातार सवाल कर रहे हैं. पर क्या सच में महेश बाबू ने जो वादा राजामौली से किया था उसे तोड़ दिया? या ये उनका फाइनल लुक नहीं है? क्या राजामौली की परमिशन के बाद ही वो शादी में पहुंचे थे? कई तरह के सवाल फैन्स के मन में हैं, जो केवल मेकर्स ही क्लियर कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *