रानी मुखर्जी-करण जौहर को मिला ऑस्ट्रेलियाई संसद में शामिल होने का न्योता, ये है खास वजह
भारत अब दुनियाभर में हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और हर तरफ ऐसे उदाहरण भी देखने को मिल रहे हैं जो बताते हैं कि दुनियाभर के लोग भारत का लोहा मानने लगे हैं. साल 2023 में भारत के नाम ऑस्कर अवॉर्ड लगा. इसके अलावा भारत ने ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इतने बड़े-बड़े अवॉर्ड्स जीतने के अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी भारत की धाक देखने को मिली. अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा का परचम लहराने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट में रानी मुखर्जी और करण जौहर जैसे दिग्गज सितारों को शामिल किया जाएगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- करण जौहर और रानी मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट में भाषण देंगे. उन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के आयोजन के मौके पर ये अवसर मिला है. वे इस मौके पर भारतीय सिनेमा को रिप्रिजेंट करेंगे और स्पीच भी देंगे. इस दौरान वे भारतीय सिनेमा और उसके ग्लोबल इंपैक्ट के बारे में बात करेंगे. कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की जनता और कई पॉपुलर पर्सनालिटीज भी शामिल होंगी.
भारत का शोर हर ओर
पहले ऐसा होता था कि हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में देखने को मिलता था और कम फिल्में ही ऐसी होती थीं जो विश्वस्तरीय सफलता हासिल कर पाती थीं. लेकिन अब वक्त बदला है. बॉलीवुड की फिल्मों को तो दुनियाभर में बढ़िया पहचान मिली ही है साथ ही साउथ की फिल्मों ने भी अलग भौकाल काटा है. इंडियन फिल्में अब विदेशों में अच्छी कमाई भी कर रही हैं. ऐसे में भारतीय सिनेमा अब दुनियाभर में खूब मशहूर हो रहा है. फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी कई अच्छे कंटेंट तैयार हो रहे हैं.
दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम
करण जौहर 90s के दशक के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्देशकों में से एक रहे हैं. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले कई सारी सक्सेसफुल फिल्मों का निर्माण भी किया है. वहीं रानी मुखर्जी की बात करें तो वे नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं और वे कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना OTT डेब्यू भी किया था जो चर्चा में रहा था.