राफा कैंप में इजराइली हमले की चौतरफा निंदा, तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया नरसंहार

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से गाजा में तबाही मची हुई है. इजराइली सेना लगातार गाजा और राफा शहर के साथ ही अब शरणार्थी शिविरों को भी निशाना बना रही है. बीते रविवार को हमास ने तेल अवीव पर मिसाइलें दागीं वहीं जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी हमला किया. इजराइली के लगातार हो रहे हमले से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इन हमलों में तमाम बेगुनाह लोगों की जान जा रही है जिस पर दुनिया के कई देशों ने चिंता जाहिर की है.
इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने राफा शहर में हुए इजराइली हमले की निंदा की है. एर्दोगन ने कहा कि यह हमला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इजराइल को राफा में अपने सैन्य आक्रमण को समाप्त करने का आदेश देने के कुछ दिनों बाद हुआ है. गाजा में सैन्य हमले के बाद तुर्की नेता ने इजराइल की आलोचना तेज कर दी है और उस पर युद्ध अपराध और नरसंहार करने का आरोप लगाया है, जिसे इजराइल ने पूरी तरह से नकार दिया है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने की इजराइली हमलों की निंदा
वहीं तुर्की ही नहीं बल्कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भी सोमवार को रफा पर हुए इजराइली हमलों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मैक्रों ने एक्स पर लिखा कि वो इजराइली हमलों से नाराज हैं. जिसमें राफा में कई विस्थापित लोग मारे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन बंद होने चाहिए. फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए रफा में कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं हैं. उन्होंने युद्ध विराम का आह्वान भी किया.

Outraged by the Israeli strikes that have killed many displaced persons in Rafah.
These operations must stop. There are no safe areas in Rafah for Palestinian civilians.
I call for full respect for international law and an immediate ceasefire.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) May 27, 2024
रविवार को इजराइली हमले में 35 लोगों की मौत
वहीं फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों और अधिकारियों का कहना है कि इजराइल ने रविवार को दक्षिणी गाजा शहर राफा में विस्थापित लोगों के एक शिविर और घरों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.
इजराइल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से ये युद्ध जारी है. इस दौरान इजराइली हमले में अब तक करीब 35000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरा गाजा शहर मलबे में तब्दील हो चुका है. लोग जान बचाने के लिए शिविरों में पनाह लिए हुए हैं. लेकिन अब इजराइल शिविरों को भी निशाना बना रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *