‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन की हुई एंट्री, रणबीर कपूर एक नहीं, निभाएंगे ये दो किरदार

डायरेक्टर नितेश तिवारी ‘रामायण’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं. अभी फिल्म का ऑफिशियल ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन बीते कई महीनों से इस फिल्म की चर्चा हो रही है. जब से इस फिल्म पर बातें शुरू हुई हैं तब से ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर इस फिल्म में भगवान राम के रोल में दिखने वाले हैं. वहीं आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है. अब ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर इस फिल्म में एक नहीं बल्कि दो रोल में दिखने वाले हैं. भगवान राम के अलावा इस फिल्म में उनका एक और किरदार होने वाला है. साथ ही अमिताभ बच्चन का भी नाम इस फिल्म से जुड़ गया है.
दरअसल, भगवान राम के अलावा रणबीर, जो दूसरा किरदार निभाएंगे वो भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का है. पीपिंगमुन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि कहानी में परशुराम का रोल छोटा है, लेकिन उसका काफी महत्व है, इसलिए मेकर्स इस किरदार को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं. ये तय किया गया इस किरदार को भी रणबीर ही प्ले करेंगे. उनके गेटअप पर काम किया जा रहा है. मेकर्स उन्हें परशुराम के रोल में ऐसा लुक देना चाहते हैं कि पहचान में ना आए
अमिताभ बच्चन की एंट्री
रणबीर के डबल रोल प्ले करने के साथ-साथ इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म से जुड़े हैं. हालांकि, वो इस फिल्म में कोई किरदार नहीं निभाएंगे बल्कि सिर्फ आवाज देंगे. वो जटायु को अपनी आवाज देने वाले हैं. रामायण में जटायु का खास महत्व है. जब मां सीता का हरण हुआ था तो उस समय उन्हें बचाते हुए जटायु को अपने पंख खोने पड़े थे. मेकर्स जटायु को भी पर्दे पर अच्छे से पेश करना चाहते हैं. इसलिए आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया है.
अमिताभ बच्चन की आंखे स्कैन की गईं
इतना ही नहीं मेकर्स ने अमिताभ बच्चन की आंखों को स्कैन भी किया गया, जिसका इस्तेमाल वीएफएक्स के जरिए जटायु के किरदार को बिल्कुल रियल दिखाने के लिए किया जाएगा. मशहूर वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी के फाउंडर नमित मल्होत्रा साउथ सुपरस्टार यश की कंपनी मॉन्सटर माइंड क्रिएशंस के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट पर नमित किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. इसलिए वो सबकुछ बारीकी के साथ कर रहे हैं.
ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा
बहरहाल, फिल्म को को-प्रोड्यूस करने के साथ-साथ यश इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए भी नजर आने वाले हैं. आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि वो इस फिल्म में रावण के रोल में दिखने वाले हैं. इसी साल अप्रैल से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. शूटिंग शुरू करने से पहले प्री-प्रोडक्शन और प्लानिंग पर मेकर्स ने लगभग 5 साल का समय लगाया था. ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2026 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. साई पल्लवी, सनी देओल, लारा दत्ता, रवि दुबे, कुणाल कपूल समेत और भी कई स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *