‘राम कृपा’ से मिली Ola Electric बाइक और महिंद्रा थार की डिजाइन

‘जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे हर कोई’ ये चौपाई तो आपने खूब सुनी होगी. इसका मतलब है कि प्रभु श्री राम की कृपा किसी को मिल जाए तो उसके काम बनने से कोई रोक नहीं सकता. ठीक ऐसी ही रामकृपा ऑटो इंडस्ट्री में भी हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑटोमोबाइल डिजाइनर रामकृपा अनंतन की, जिन्होंने ओला इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर महिंद्रा थार सहित भारतीय बाजार में मौजूद कई गाड़ियों को डिजाइन किया है.
वर्तमान में रामकृपा अनंतन ओला इलेक्ट्रिक की हेड है, लेकिन इससे पहले वो फ्रीलांस काम करती थी और उन्होंने महिंद्रा की गई गाड़ी जैसे थार, XUV7OO, स्कॉर्पियो और बोलेरो डिजाइन की है. रामकृपा अनंतन ने आईआईटी-बंबई के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर से अपनी ग्रेजुएशन की है. साथ ही BITS Pilani से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री ली है.

Sankap 2024
— Ola (@Olacabs) August 15, 2024

कब लॉन्च हुई ओला की इलेक्ट्रिक बाइक?
78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की. इस लॉन्च में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के साथ ओला इलेक्ट्रिक की हेड रामकृपा अनंतन भी मौजूद थी. रामकृपा अनंतन वो इंसान हैं, जिन्होंने ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को डिजाइन किया है. इसके अलावा रामकृपा अनंतन पहले भी कई गाड़ियों के डिजाइन से अपना लोहा ऑटो इंडस्ट्री में मनवा चुकी हैं.
रामकृपा अनंतन- एक सफल डिजाइनर
रामकृपा अनंतन एक सफल ऑटोमोबाइल डिजाइनर हैं. इन्होंने कई ऐसे वाहनों को डिजाइन किया है, जिनकी आज के समय में मार्केट में काफी डिमांड है. रामकृपा अनंतन ने महिंद्रा की कई गाड़ियों को डिजाइन किया है. इन गाड़ियों की लिस्ट में स्कॉर्पियो, XUV700 और महिंद्रा थार का नाम शामिल है.महिंद्रा की ये सभी गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं.
ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को रोडस्टर नाम दिया है और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 74,999 रुपए के प्राइस पर लॉन्च किया है. आपको बता दें हाल ही में ओला ने अपना IPO भी लॉन्च किया था, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर इंवेस्ट किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *