रावलपिंडी में जो हुआ वो अब भारत में होगा? पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी ने बड़ी बात कह दी

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच चेन्नई में 19 सितंबर से होगा. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने साफ-साफ कह दिया है कि अब उनका लक्ष्य टीम इंडिया को भी हराना है. उन्होंने कहा कि जो काम उन्होंने रावलपिंडी में खत्म किया उसे अब वो भारत में शुरू करना चाहते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है. पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा.
क्या बोले शोरिफुल इस्लाम?
शोरिफुल इस्लाम ने बांग्लादेशी मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान की तुलना में टीम इंडिया ज्यादा बड़ी टीम है. टीम इंडिया के पास टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है. अब अगर बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी तो दुनियाभर में लोग उसे फॉलो करेंगे और सभी की हम पर नजरें होंगी. भारत में अच्छा प्रदर्शन किया तो हमें काफी खुशी होगी. हम काफी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि रिजल्ट हमारे हक में आए.’
‘रावलपिंडी जैसा प्रदर्शन भारत में करेंगे’
शोरिफुल इस्लाम ने कहा कि बांग्लादेश की टीम रावलपिंडी वाली फॉर्म भारत में भी जारी रखने की कोशिश करेगी. शोरिफुल ने कहा कि वो चेन्नई में पहला ही मैच जीतने की कोशिश करेंगे. बांग्लादेश के हर खिलाड़ी को खुद पर यकीन है. 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने रावलपिंडी में 3 विकेट हासिल किए थे जिसमें एक विकेट बाबर आजम का भी था.दूसरा टेस्ट शोरिफुल नहीं खेले थे लेकिन उनकी टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
बांग्लादेश कभी भारत से नहीं जीता टेस्ट मैच
बांग्लादेश की टीम भारत से टेस्ट सीरीज जीतने के सपने तो देख रही है लेकिन उसका रिकॉर्ड रोहित एंड कंपनी के खिलाफ बेहद खराब रहा है. बांग्लादेश ने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो छोड़िए एक मैच तक नहीं जीता है. दोनों टीमों के बीच अबतक 13 मैच हुए हैं जिसमें से 11 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सभी मैचों में हराया है. बांग्लादेश साल 2015 में टीम इंडिया से एक टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था. हालांकि अब बांग्लादेश की टीम पहले से ज्यादा बेहतर है उसके खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में भी हैं. ऐसे में बांग्लादेश को हल्के में आंकना बड़ी गलती होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *