राष्ट्रपति बाइडेन ने किया हेलेना तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा, एक हजार सैनिक किए तैनात

अमेरिका के चार राज्य फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना भयंकर तूफान का सामना कर रहे हैं. इसी के चलते देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तूफान से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गए. बाइडेन साउथ कैरोलिना और नॉर्थ कैरोलिना का दौरा करने पहुंचे, अपने इस दौरे के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने नॉर्थ कैरोलिना में लोगों की मदद के लिए फोर्ट लिबर्टी से 1 हजार सैनिकों को भेजा.
अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने हालातों का जायजा लिया. राष्ट्रपति ने 67 स्टारलिंक सेटेलाइट भी तैनात किए. इस तूफान में विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार तक 135 लोगों की मौत हुई. वहीं, कई घायल हो गए हैं और काफी लोगों का नुकसान हुआ. तूफान में घर के घर तबाह हो गए.
फेमा की टीम तैनात
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, फेमा टीमें (Federal Emergency Management Agency) लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए उन तक पहुंच रही है. यह सीधी सहायता है जो आज से ही बैंक खातों में पहुंच रही है. साथ ही राष्ट्रपति ने कहा, फेमा टीम लोगों को रोजाना खाना और पानी पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर और ट्रक भेजना जारी रखेगा.
राष्ट्रपति बाइडेन
“लोग कर रहे एक दूसरे की मदद”
राष्ट्रपति बाइडेन ने बताया कि उन्होंने पहले क्षेत्र में नुकसान को मापने के लिए हेलीकॉप्टर से दौरा किया. नॉर्थ कैरोलिना के हालात देख कर उनको काफी दुख हुआ. उसके बाद उन्होंने बताया कि ग्राउंड पर हम ने देखा कि लोग इस मुश्किल के समय में भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.
तूफान बन गया आसमानी आफत
इस तूफान के चलते अमेरिका के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई और यह बारिश लोगों के लिए मुश्किल बनी और फिर आफत बन गई. इस तूफान के चलते इतनी बारिश हुई है कि 6 करोड़ ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल में पानी भरा जा सकता है. इस तबाही के चलते बुनियादी सारी जरूरतें ठप हो गई. बिजली, पानी, खाना सब लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *