राहा सुनती हैं मलयाली लोरी, आलिया भट्ट बोलीं- उसे सुलाने के लिए रणबीर कपूर खुद सुनाते हैं
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करण जौहर ने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रहे कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ से अपनी फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है. अपने शो के मंच पर आलिया भट्ट का स्वागत करते हुए कपिल ने कहा कि लास्ट टाइम जब आलिया से हमारी मुलाकात हुई थी तब वो आरआरआर के प्रमोशन के लिए हमारे शो में आई थीं. तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी और अब आलिया मां बन गई हैं. उनकी बेटी राहा बड़ी ही प्यारी बच्ची हैं. आलिया आप ये बताइए कि रणबीर और राहा की बॉन्डिंग कैसी है?
कपिल ने आलिया से पूछा, “जब पिछले सीजन में नीतू मैम यहां आई थीं तब वो बोल रही थीं कि रणबीर वैसे तो बड़ा शांत लड़का है, लेकिन जब राहा उनके सामने आती है, तब उसकी आंखें चमक जाती हैं. क्या ये सच है?” आलिया ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो राहा और रणबीर का रिलेशनशिप है, वो बहुत ही अनोखा है. उनके बीच एक अच्छी दोस्ती है. वो राहा के साथ मिलकर कुछ अजीब गेम खुद तैयार करते हैं.
When Karan Johar, @Vasan_Bala, @aliaa08 and Vedang Raina spill the Bollywood tea, Funnyvaar ka fun padega sab pe bhaari
Watch the first episode of #TheGreatIndianKapilShow Season 2, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix #TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/bSBnlIj0t3
— Netflix India (@NetflixIndia) September 18, 2024
राहा के साथ क्रिएटिव हो जाते हैं रणबीर
आगे आलिया बोलीं, “जैसे की कभी वो राहा से पूछते हैं कि क्या तुम अलमारी में जाकर कपड़ों को छूना चाहती हो? और राहा भी हां बोल देती है. फिर वो दोनों जाते हैं, कपड़ों को छूते हैं. उनका कुछ सेंसरी प्ले होता है. फिर वो उसे सिखाते हैं कि ये वेल्वेट है, ये कॉटन है. रणबीर राहा के साथ बहुत एडवेंचर्स और क्रिएटिव बन जाते हैं. उन्होंने राहा की सिर्फ नैपीज ही नहीं बदली हैं. वो उसके लिए ‘उन्नी वावा वू’ यानी उसकी एक लोरी भी गाते हैं.”
राहा के लिए लोरी गाते हैं रणबीर
आलिया ने बताया कि राहा की एक नर्स हैं जो उसे बचपन से एक गाना सुनाती आई हैं, उस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं ‘उन्नी वावा वू’. ये गाना अब राहा के लिए लोरी बन गया है. इसलिए जब भी राहा को सोना होता है वो बोलती हैं ‘मम्मा वावो, पापा वावो’. यानी वो हमें बताना चाहती है कि अब मुझे नींद आ रही है और मुझे सोना है. रणबीर ने राहा के लिए ‘उन्नी वावा वू’ भी सीख लिया है. ये एक मलयालम भाषा का गाना है और राहा की नर्स जो हैं वो मलयालम हैं. आलिया की बात सुनने के बाद करण जौहर ने बताया कि राहा ही नहीं उनके बच्चों का खयाल रखने वाली सिस्टर भी मलयाली हैं.
Funnyvaar isn’t far kyunki 2x fun lekar aa rahe Jigra ke stars!
Get ready to watch the first episode of #TheGreatIndianKapilShow Season 2, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix!#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/0uBQbcigLQ
— Netflix India (@NetflixIndia) September 19, 2024
करण जौहर के बच्चों को आती है मलयालम भाषा
करण ने बताया, “मेरे जो बच्चे हैं, उनका खयाल रखने वाली सिस्टर भी मलियाली हैं. वो अब साढ़े सात साल के हैं और बचपन से ही ये सिस्टर उनका खयाल रख रही हैं. अब मेरे बच्चे बहुत अच्छी मलयालम भाषा बोलते हैं और उन्हें ये भाषा समझ भी आती है.” आलिया ने भी कहा कि छोटी उम्र में बच्चे बहुत जल्दी चीजें समझते हैं. इस बातचीत के दौरान आलिया ने ये भी कहा कि सिर्फ रणबीर ही नहीं उनके पिताजी महेश भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान भी राहा के लिए बच्चे बन जाते हैं. महेश भट्ट को राहा गीपा (ग्रैंडपा) बुलाती है और जब भी वे दोनों वीडियो कॉल करते हैं तब दोनों आंख, जुबान और कान खींचकर एक दूसरे के साथ एक गेम खेलते हैं. जो देख उन्हें बड़ा अच्छा लगता है.