राहुल गांधी का सेबी पर हमला, बताए आम लोगों को 1.8 लाख करोड़ का चूना लगाने वाले ‘Big Players’ के नाम

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी से उसके डेटा पर ही तीखे सवाल किए हैं. सेबी ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है कि बीते 3 साल में शेयर बाजार में ‘फ्यूचर एंड ऑप्शन’ ट्रेडिंग से छोटे निवेशकों के 1.8 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं. इस पर राहुल गांधी का कहना है कि सेबी को बताना चाहिए कि छोटे निवेशकों के नुकसान से पैसा कमाने वाले ‘बिग प्लेयर्स’ कौन हैं?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि बीते 5 साल में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग 45 गुना बढ़ गई है. ये अनियंत्रित तरीके से बढ़ी है. छोटे निवेशकों में 90 प्रतिशत को बीते 3 साल में 1.8 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सेबी को निश्चित तौर पर उन तथाकथित ‘बिग प्लेयर्स’ के नाम जारी करने चाहिए, जिनको इन छोटे निवेशकों की मौत से फायदा हुआ.
राहुल गांधी का सेबी पर ये ताजा हमला है. इससे पहले भी राहुल गांधी शेयर बाजार में दिखने वाले कई ट्रेंड्स को लेकर सेबी की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं. दूसरी ओर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर लंबे समय से हमलावर है.

Uncontrolled F&O trading has grown 45x in 5 years.
90% of small investors have lost ₹1.8 lakh Cr in 3 years.
SEBI must reveal the names of the so called Big Players making a killing at their expense.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2024

माधबी पुरी बुच का नाम हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में आने के बाद ये ही कांग्रेस अडानी समूह के खिलाफ सेबी की जांच में लापरवाही, हितों के टकराव इत्यादि मुद्दों को लेकर सेबी चीफ पर हमलावर बनी हुई है. हाल में जब एक आरटीआई में सेबी चीफ की घोषित संपत्ति की जानकारी मांगी गई, तो सेबी की ओर से इसे ‘व्यक्तिगत जानकारी’ बताकर देने से मना कर दिया गया.
लोगों के डूब गए 1.8 लाख करोड़
सेबी ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग से बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 91% यानी 73 लाख कारोबारियों को नुकसान हुआ है. हर कारोबारी को औसत 1.2 लाख रुपए का घाटा हुआ है. इस दौरान छोटे ट्रेडर्स को टोटल 75,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. बीते 3 वित्त वर्ष में इस सेगमेंट में ट्रेडिंग करने वाले कारोबारियों का कुल घाटा 1.8 लाख करोड़ रुपए रहा है.
इसके उलट इन तीन सालों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O Trading) से केवल 7.2 प्रतिशत ट्रेडर्स ने ही लाभ कमाया है. वहीं सिर्फ 1 प्रतिशत ट्रेडर्स ही मार्केट के सारे खर्चे काटने के बाद प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपए से अधिक का मुनाफा कमाने में कामयाब रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *