‘राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे ये लड़ाई’, कांग्रेस में शामिल के बाद बोले बजरंग पूनिया

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बजरंग पूनिया ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत की. उन्होंने कहा, सबसे पहले पूरे देशवासियों का धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि जितना प्यार कुश्ती में मिला है, उतना ही प्यार इस लड़ाई में भी मिलेगा. अपने जीवन में मैंने तीन आंदोलन देखे हैं. इसमें किसान आंदोलन, पहलवानों का आंदोलन और अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन शामिल है. इस लड़ाई में राहुल गांधी हमारे साथ खड़े रहे. अब हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे.
जो लड़ाई आपने जंतर-मंतर पर शुरू की थी, कहीं वो पीछे तो नहीं छूट जाएगी? पहले आपकी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ थी, अब पूरी बीजेपी है? इस पर बजरंग पूनिया ने कहा कि वो लड़ाई पीछे क्यों छूट जाएगी. सबको पता है कि बृजभूषण को किसने सपोर्ट किया? क्या आप विनेश के लिए प्रचार करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा… बिल्कुल करेंगे?

मैं सभी का धन्यवाद देता हूं।
हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे।
हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ।
लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही। pic.twitter.com/VSMowHH8LV
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *