राहुल द्रविड़ के बेटे का टीम इंडिया में सेलेक्शन तो हो गया, लेकिन नहीं खेल पाएंगे अंडर-19 वर्ल्ड कप? ये है वजह
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच 21 सिंतबर से वनडे और फोर डे सीरीज खेला जाना है. बीसीसीआई ने इस घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ के बेटे समित का भी चयन हुआ है. समित के चयन के बाद जमकर विवाद हुआ था, क्योंकि प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के उन्हें बावजूद टीम में मौका दिया गया है. कई फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए बीसीसीआई पर परिवारवाद के आरोप लगाए. खराब प्रदर्शन के बावजूद ‘जूनियर द्रविड़’ भले ही टीम इंडिया में आ गए हैं, लेकिन अब वो 2026 का अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. इसके पीछे एक बड़ी वजह है.
क्यों अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे समित?
राहुल द्रविड़ भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. जूनियर टूर्नामेंट कूच बेहार ट्रॉफी में समित ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कौशल दिखाया था. तभी उन पर सबकी नजर बनी हुई थी. उनका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कर्नाटक के टी20 टूर्नामेंट, महाराजा टी20 ट्रॉफी में वो 7 मैचों में महज 82 रन ही बना सके थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 114 का ही रहा. इसके बावजूद जब उन्हें टीम इंडिया में चुना गया तो बवाल मच गया. हालांकि, 2026 में अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने का कारण प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी उम्र है. समित अभी 18 साल 296 दिन के हैं. अगले दो साल में वो करीब 21 साल के हो जाएंगे. इससे साफ हो जाता है कि वो अगले अंडर-19 वर्ल्ड कप तक उम्र की तय सीमा को पार कर जाएंगे. इसके साथ ही टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए अयोग्य हो जाएंगे.
समित ने सेलेक्शन पर क्या कहा?
समित ने टीम इंडिया में चुने जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सेलेक्शन पर खुशी जताई और उनके लिए दुआ करने वालों को धन्यवाद कहा. जूनियर द्रविड़ ने आगे कहा कि उन्होंने इस पल के लिए काफी मेहनत किया है.
ಭಾರತ U19 ತಂಡಕ್ಕೆ ಆಯ್ಕೆಯಾದ ಕ್ಷಣಗಳನ್ನು ಹಂಚಿಕೊಂಡ ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಕನ್ನಡಿಗ ಸಮಿತ್ ದ್ರಾವಿಡ್!
ಆಲ್ ದಿ ಬೆಸ್ಟ್. #SamitDravid #TeamIndiaU19 #StarSportsKannada pic.twitter.com/XnKB5sFZam
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 31, 2024
खराब प्रदर्शन के बावजूद क्यों चुने गए समित?
महाराजा ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया जाने पर फैंस ने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए हैं. उनका सवाल है कि समित को क्यों चुना गया? हालांकि, इसके पीछे वजह है उनका कूच बेहार ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन. अंडर-19 का ये टूर्नामेंट इसी साल जनवरी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में समित ने कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 362 रन बनाए थे और साथ ही 16 विकेट भी हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.