राहुल द्रविड़ के बेटे को छोड़िए, 21 साल के इस अनजान बल्लेबाज ने मचाई तबाही, शतक ठोका, आखिरी गेंद पर जिताया मैच

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बेटा इस वक्त सुर्खियों में है. दरअसल राहुल द्रविड़ के बेटे समित इस वक्त कर्नाटक की महाराज टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं. मीडिया की समित द्रविड़ के खेल पर नजरें हैं जो कि मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं. रविवार को हुए मुकाबले में समित ने ठीक प्रदर्शन किया उनके बल्ले से 33 रन निकले लेकिन उनकी विरोधी टीम के एक खिलाड़ी ने सारी महफिल लूट ली. बात हो रही है गुलबर्गा मिस्टिक्स के बल्लेबाज स्मरण की जिन्होंने शानदार शतक लगाकर मैसूर से जीत छीनी.
स्मरण का शतक
गुलबर्गा के बल्लेबाज स्मरण ने मैसूर के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उनके बल्ले से 60 गेंदों में 104 रनों की पारी निकली, वो अंत तक नाबाद रहे. स्मरण की ये पारी इसलिए खास रही क्योंकि वो मैच की आखिरी गेंद तक क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.स्मरण ने अपनी पारी में 4 चौके और 11 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 173.33 रहा.

1⃣0⃣4⃣* off 60 after @gulbargamystics were down to 7-2 while chasing 197 to win!
That was some innings from Smaran last night! #MaharajaT20onFanCode pic.twitter.com/4qh99klgA7
— FanCode (@FanCode) August 19, 2024

महाराजा ट्रॉफी में फेल रहे हैं समित
समित द्रविड़ की बात करें तो वो अबतक महाराजा ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं. वो पहले दो मैचों में 7-7 रन बना पाए और तीसरे मुकाबले में उन्होंने 33 रनों की पारी खेली. महाराजा ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अभिनव मनोहर 3 मैचों में 141 रन बनाकर टॉप पर हैं. स्मरण ने 3 मैचों में 120 रन बनाए हैं. भुवन राजू ने 117 रन बनाए हैं. अब देखना ये है कि राहुल द्रविड़ के बेटे समित आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *