राहुल द्रविड़ बने राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच, 9 साल बाद हुई फ्रेंचाइजी में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज, कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ की एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो गई है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ को अब आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है. पिछले कई दिनों से इसकी हलचल हो रही थी और अब खुद फ्रेंचाइजी ने इस राज से पर्दा हटा दिया. शुक्रवार 6 सितंबर को राजस्थान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए द्रविड़ को टीम का नया हेड कोच बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)