राहुल ने स्टॉक मार्केट पर घेरा, अजित पवार के 5 MLA बैठक से गायब… जानें दिनभर के बड़े सियासी अपडेट्स

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट सामने आने के दो दिन बाद गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली का सियासी तापमान हाई रहा. नई सरकार के गठन को लेकर सियासतदानों के बीच दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा. सरकार बनाने से पहले बीजेपी एनडीए का कुनबा बढ़ाने पर जोर दे रही है. मोदी के तीसरी बार पीएम बनने से पहले 9 निर्दलीय सांसदों ने एनडीए को समर्थन भी दे दिया है.
दूसरी ओर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 4 जून को शेयर बाजार में आई गिरावट को स्कैम बताया. पार्टी के नेता राहुल गांधी ने जेपीसी से इसकी जांच की मांग भी कर दी. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल के आरोपों को खारिज कर दिया. बीजेपी ने कहा कि शेयर बाजार में बदलाव होते रहते है. भारत सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थववस्था है. राहुल गांधी निवेशकों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल ने शेयर बाजार में गिरावट को बताया स्कैम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शेयर खरीदने की सलाह क्यों दी? चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के कारण शेयर बाजार में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए. उन्होंने कहा कि जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए. हम जेपीसी जांच के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के आंतरिक सर्वे में उसे 220 सीट मिल रही थी, लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों में उसे ज्यादा सीटें दिखाई गईं.
कंगना रनौत को महिला सिपाही ने मारी थप्पड़
बीजेपी की नई नवेली सांसद कंगना रनौत ने सीआईएसएफ की एक महिला सिपाही पर थप्पड़ मारने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. कंगना के यह घटना तब घटी जब वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने वाली थीं. तभी चेकिंग के दौरान महिला सिपाही ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही किसानों के प्रदर्शन को लेकर कंगना रनौत बयान से नाराज थी. घटना के बाद महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और केस दर्ज कर लिया गया है.
अजित पवार गुट के 5 विधायक गायब
मुंबई में एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई बैठक में एनसीपी अजित पवार गुट के 5 विधायक गायब रहे. जो पांच विधायक गायब रहे उसमें धर्मराव बाबा आत्राम, नरहरी झिरवाळ, सुनील टिंगरे, राजेंद्र शिंगणे, अण्णा बनसोडे शामिल हैं. इन विधायकों के बैठक में शामिल नहीं होने के पीछे अलग-अलग वजहें बताई गई हैं. बैठक के बाद अजित पवार ने कहा कि बारामती की हार हैरान करने वाली है. हम इस पर मंथन करेंगे. मुस्लिम समाज हमसे दूर गया है.
उद्धव ठाकरे से मिले अभिषेक बनर्जी
लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अभिषेक बनर्जी ने मुंबई में पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. चुनाव परिणाम के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही है. बंगाल में टीएमसी ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है और राज्य की 42 सीटों में से 29 सीट जीतने में सफल रही है. वहीं, बीजेपी को 12 पर संतोष करना पड़ा है. महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट को 9 सीटों पर जीत मिली है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेगी AAP
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था. आम आदमी पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आज हमने जैसे विधायकों के साथ बैठक की है वैसे ही 8 जून को पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. 13 जून को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आदमी पार्टी के इतिहास में पहली बार पार्टी ने इतनी विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ा था. हमारे मुख्यमंत्री और सभी नेताओं को पकड़कर जेल में डाल दिया था.
दिल्ली के लिए रवाना हुए चंद्रबाबू नायडू
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को नई दिल्ली रवाना हुए, जहां उनके शुक्रवार को होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल होने की संभावना है. इससे पहले, नायडू ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को नयी दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए. टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 16 सीट जीतीं हैं, जबकि तेदेपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना के गठबंधन ने 25 में से 21 सीट पर जीत हासिल की.
JDU कोटे से बन सकते हैं तीन केंद्रीय मंत्री
जेडीयू सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि पार्टी कोटे से तीन केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं. ललन सिंह, दिलेश्वर कामत और सुनील कुशवाहा के नाम पर चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ चर्चा की है. JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह (बिहार को विशेष राज्य का दर्जा) हमारी पुरानी मांग है, जनता ने जो जनादेश दिया है वह NDA के पक्ष में दिया है, जो लोग 17 महीने का अलाप लगा रहे थे और कह रहे थे कि हमारी पार्टी टूट जाएगी उनके लिए यह तमाचा है.
हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को फिर से PM बनाना है: चिराग पासवान
NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं. हमारी पार्टी की कोई मांग नहीं है. कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं.
शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं कई विदेशी नेता
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, मालदीव समेत चार अन्य देशों के नेता शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि भारत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और समारोह में शामिल होने के लिए चुने गए देशों के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही निमंत्रण भेज दिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *