राहुल मानसिक रूप से बीमार… अमेरिका में दिए बयान के विरोध में सड़क पर उतरी बीजेपी

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण पर दिए गए बयान पर शुक्रवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आरक्षण के खिलाफ राहुल गांधी की मानसिकता के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए प्रदर्शन करना ज़रूरी है. वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने भाजपा पर फर्जी ख़बरें फैलाने और नौटंकी करने का आरोप लगाया.
बता दें, राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. जब छात्रों ने उनसे पूछा कि देश में जाति आधारित आरक्षण कब खत्म होगा, तो राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब देश में सभी को समान अवसर मिलेगा, फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है.
आरक्षण को लेकर क्या बोले थे राहुल?
राहुल गांधी ने अमेरिका के वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले 10 सालों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया है, लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है. इस पर भाजपा ने राहुल गांधी की ‘आरक्षण विरोधी’ टिप्पणी को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आवास मंत्री अतुल सावे ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने दावा किया कि कांग्रेस दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक आरक्षण का विरोध करती रही है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का ‘आरक्षण विरोधी’ रुख सामने आ गया है.
कांग्रेस नेता थोराट बोले, बीजेपी फर्जी ख़बरें फैलाती है
विरोध प्रदर्शन के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए थोराट ने पार्टी पर फर्जी ख़बरें फैलाने और नौटंकी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी में कभी नहीं कहा कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. थोराट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “भाजपा नेता किसके लिए विरोध कर रहे हैं? उन्हें सूचना को सत्यापित करने की भी आवश्यकता महसूस नहीं होती. लेकिन लोग उनके फर्जी विमर्श से प्रभावित नहीं होंगे. लोग जानते हैं कि भाजपा संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी है.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *